खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
kharsawan खरसावां के राजकीय प्लास टू उच्च विधालय में शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ावाम्बो आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीइईओ श्री सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूलों के बारे में अपनी परम्परागत राय को बदलना होगा। इस दौरान शिएनआईएलपी शिक्षको को परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन (अवार्ड सूची एक्सेल शीट में प्रतिवेदन जमा करने,. प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस पूर्व विद्या वाहिनी सी एसएमएस शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति कारण एमडीएम एवं एनीमिया, एमडीएम कारण सहित प्रतिवेदन का मासिक प्रतिबेदन, यू डाइस प्लस में अपार आई-डी अयुतम की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन, भोजन का प्रतिवेदन, एमडीएम के तहत, वर्गवार, जातिवाद, लिंगवार, छात्र-संल्या विहित प्रपत, अनुदान राशि व्यय की स्थिति, पंख पत्रिका की उन्नव कमल, वर्ग एक शब्दकोश, जी पुस्तक उठाव हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा, शिक्षक शैलेश तिवारी, अब्दुल मजीद खान सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।