खरसावां में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न,
फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में खरसावां को पराजित कर चांडिल बनी चौंपियन
मंजिल प्राप्त करने के लिए मेहनत की जरूरत-बीडीओ
kharsawan खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में नेहरू युवा संगठन सरायकेला खरसावां के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा की अपना लक्ष्य को निर्धारित कर जब आप मेहनत करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र में मंजिल प्राप्त करने के लिए मेहनत की जरूरत होती है। इस प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में चांडिल की टीम ने खरसावां को 3-0 से पराजित कर जिले का चौंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में खरसावां की बालिका टीम ने चांडिल को पराजित का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वही 400 मीटर बालकों की दौड़ प्रतियोगिता में सुमित हेंब्रम प्रथम, लाइफ सोरेन द्वितीय एवं रामबाबू सोरेन तृतीय रहे। यह सभी चांडिल प्रखंड के खिलाड़ी हैं। 200 मी0 बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में चांडिल की रानी मार्डी प्रथम खरसावां की सीता मांझी द्वितीय और खरसावां की ही भारती उरांव तृतीय रही। बालिकाओं की स्किपिंग प्रतियोगिता में खरसावां की रंजीत घोडाई प्रथम, चांडिल की काजल सिंह सरदार दूसरे स्थान पर जबकि सुकुरमनी टुडू तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता टिमो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नेहरू युवक संगठन के पदाधिकारी क्षितिज जी, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, राहुल हंसराज, रामचंद्र राव, मुकेश पांडे, बलराम महतो, संजय सुंडी सहित कई लोग शामिल थे।