खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत
चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए
न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प
हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,
kharsawan झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर खरसावां थाना में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादित करना था। इस दौरान खरसावां व आमदा पुलिस ने चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटया। कार्यक्रम की शुरुआत डालसा सचिव तौसीफ मेराज, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरावं ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर खरसावां थाना, आमदा ओपी, कुचाई थाना, दलभंगा ओपी, सरायकेला थाना व सीनी ओपी द्वारा थानावार स्टॉल लगाए गए थे। जहां थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस पदाधिकारी लोगों की जन शिकायत समाधान को लेकर मौजूद थे। मौके पर श्री मेराज ने कहा कि न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार…। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) विधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिक संपर्क बिंदु है और जमीनी स्तर पर न्याय तक पहुंच प्रदान करने की आधारशिला है। पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है़। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेशा तत्पर है़। श्री मेराज ने कहा कि न्याय में देरी न्याय नहीं, अन्याय के समान है। वही समाज सभ्य समाज कहलाता है जहाँ सबके अधिकार समान हो और जहाँ सभी के साथ न्याय होता है। न्याय वो तराजू है, न्याय ही सही मायनों में सही और गलत के बीच अंतर करता है और समाज के हर वर्ग, व्यक्ति और समुदायों के साथ उचित व्यवहार करता है। न्याय ही सभी व्यक्तियों के साथ समानता और निष्पक्षता के साथ व्यवहार करने के लिए समाज को प्रेरित करता है।
पुलिस न्याय की पहली कड़ी है-डीएसपी
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरावं ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर लोगों की समस्याओं को समय से दूर करना है। जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि पुलिस न्याय की पहली कड़ी है। इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए। लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि कई मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं, लेकिन उसे भी इन कार्यक्रमों में शामिल कर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा
चोरी व खोने के 11 मोबाइल किए गए बरामद
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत एक सप्ताह में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी किए गए व खो गए कुल 11 मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी।
इन्होने किया खरसावां पुलिस का धन्यवाद
Û खरसावां के देसरूडीह निवासी दिलीप दास ने कहा कि विगत 5 नवंबर 2024 को खरसावां चांदनी चौक से घर आने के कारण में मेरा मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी शिकायत खरसावां थाना से किया गया था। लगभग 6 महीने के बाद खरसावां पुलिस के प्रयास से मेरा मोबाइल मिला। इसके लिए खरसावां पुलिस को दिल से धन्यवाद।
Û खरसावां निवासी अजय मंडल ने कहा कि विगत 11 जुलाई 2024 को खरसावां साप्ताहिक हाट में मार्केटिंग के दौरान मेरा मोबाइल गुम हो गया था। मोबाइल गुम होने का सना दर्ज खरसावां थाना मैं किया था। मुझे आशा एवं विश्वास था कि खरसिया पुलिस के प्रयास से मेरा मोबाइल मिल जाएगा। खरसाया पुलिस पर उसे असर विश्वास के कारण आज मुझे मेरा मोबाइल मिल गया।
Û खरसावां निवासी सनोज प्रधान ने कहा कि मेरा मोबाइल फोन मिला में गुम हो गया था। जिसकी शिकायत आमदा ओपी से किया था। मैं मोबाइल मिलने का आशा छोड़ चुका था। लेकिन आमदार पुलिस के प्रयास से मोबाइल मिला। इसके लिए आमदार पुलिस का आभार प्रकट करता हू।
Û खरसावां के गोपालपुर निवासी सह जल सहिया सुलोचना महतो ने कहा कि मेरा फोन खरसावां बाजार में गुम हो गया था। मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज आमदा ओपी मे किया था। आमदा पुलिस के बेहतर प्रयास से मेरा मोबाइल मिल गया। इसलिए पुलिस का मैं आभार प्रकट करती हूं।
ये थै मौजूद
डालसा सचिव तौसीफ मेराज, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरावं, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, सीनी ओपी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, खरसावां मुखिया सुनिता तापे, चिलकू मुखिया सबिता मुंडारी, जोजोडीह मुखिया मंगल सिंह जामुदा, ग्राम प्रधान खालिद खान, ग्राम प्रधान शाम्भो राउत आदि मौजूद थे।