कुचाई में स्कूल रूआर-2025 पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला,
बच्चों को फिर से स्कूल आने के लिए करे प्रोत्साहित, ऐसा हमेशा
माहौल तैयार करें ताकि बच्चे विद्यालय से दूर ना रहे-बीडीओ
kuchai स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा कुचाई मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर-2025 ( बैक-टू-स्कूल कैंपेन) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, अनुप सिंहदेव, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, उपप्रमुख सुखदेव सरदार, कुचाई प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, जिला परिषद सदस्य झिग्गी हेम्ब्रम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी आदि के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से नामांकन कर जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक-टू-स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है। इसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाए। बीडीओ नें कहा कि आप सभी को सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। विद्यालय में इस प्रकार शिक्षा दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे सहज और सरल भाव विद्यालय में सीख सकें। बच्चे आनंदपूर्वक विद्यालय में जुड़े रहे। ऐसा हमेशा माहौल तैयार करें ताकि बच्चे विद्यालय से दूर ना रहे। वही बीईईओ श्री जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। साथ ही स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान शुरु हो गया है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 05-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। विद्यालय में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर चलते हैं। स्कूल रूआर 2025 यानि बैक-टू-स्कूल भी उनमें से एक है। बच्चों का स्कूल में नामांकन, ठहराव बनाये रखने के लिए रुआर अभियान 25 अप्रैल से आगामी 10 मई तक चलेगा। जबकि श्री मुंडा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य और पशु मे भेद करती है। इसलिए समाज को शिक्षित करने के लिए बच्चों को शिक्षित करना नैतिक दायित्व है। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा व अनुप सिंहदेव, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, उपप्रमुख सुखदेव सरदार, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, बीईईओ संजय कुमार जोशी, सामंत कुमार दास, बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा मोहन महतो, मुखिया करम सिंह मुंडा सहित सभी बीआरपी, सीआरपी व शिक्षक आदि उपस्थित थे।
May 21, 2025 4: 29 pm
Breaking
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,
- गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय सिजुलता से गौड़ जागरण रथ रवाना,समाज के लोगों को करेगी जागरूक
- खूंटपानी के बासाहातु में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की गला रेतकर नृशंस हत्या का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल, चाकू, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद, बदले की भावना बनी हत्या का कारण.