खरसावां में निःशुल्क कुड़मालि भाषा अध्ययन का किया गया शुभारंभ, मातृभाषा एक व्यक्ति की पहचान, विचारों और भावनाओं का माध्यम होती है-गौरव कुमार
Kharsawan खरसावां के शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन मे कुड़मी समाज खरसावां-कुचाई ईकाई के द्वारा खरसावां-कुचाई प्रखंड के कुड़माली भाषा से अध्ययन करने वाले वर्ग नवम से 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का निशुल्क साप्ताहिक पढ़ाई हेतु समाजसेवी पंकज कुमार महतो की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया एवं मंच का संचालन गुणधाम मुतरुआर ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंहदेव ने कहा कि मातृभाषा संस्कृति को मजबूत करती है और संस्कृति समाज को मजबूत बनाती है। भाषा और संस्कृति एक दूसरे से जुड़े हैं और एक दूसरे को अभिव्यक्त करते हैं। किसी भी देश या समाज की मातृभाषा उसके संस्कृति का प्रतीक है। जबकि खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि भाषा के जरिए ही हम अपनी संस्कृति और उसके मूल्यों को व्यक्त करते हैं। इसलिए मातृभाषा एक व्यक्ति की पहचान, विचारों और भावनाओं का माध्यम होती है। वही सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश महतो ने कहा मातृभाषा को संरक्षण देना और उसके संवर्धन की दिशा में प्रयास करना वास्तव में अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम के सेवानिवृत शिक्षक सह समाजसेवी ओमप्रकाश महतो, बृहस्पति महतो, रामविलास महतो, शंकर लाल महतो, शिक्षक सुनील चंद्र महतो, शंकर लाल महतो, कैलाश चंद्र महतो, योगेश्वर महतो, शिवचरण महतो, इंद्रजीत महतो आदि ने भी अपने सराहनीय वक्तव्य में विद्यार्थियों को प्रेरणा जगाने के काम किया है। उद्घाटन समारोह में खरसावां और कुचाई प्रखंड के हाई स्कूल में विषय कुड़माली भाषा से पढ़ने वाले लगभग 150 विद्यार्थी शामिल थे। इस दौरान कृष्णपुर निवासी कैलाश चन्द्र महतो ने कुल 2100 रुपए का कुड़मालि किताब विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु दान किया। इस समारोह में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी और चुआड़-विद्रोह प्रथम (1769 – 1778) के महानायक क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में 5 अप्रैल को समाज की ओर से खरसावां प्रखंड के बंदीराम ग्राम में मूर्ति स्थापित करने एवं शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश्वर महतो, सुभाष महतो, बबलू महतो, अजय महतो, प्रकाश महतो, रुद्रप्रताप महतो, लोकनाथ महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
May 22, 2025 12: 06 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,