झारखंड सरकार को पेपर लीक मामले पर उठाए सख्त कदम-गजेन्द्र नाथ चौहान
Kharsawan गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने कहा कि झारखंड में विगत 11 फरवरी 2025 से शुरू हुई झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा के दौरान आज आयोजित विज्ञान की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। इससे पहले अलग-अलग स्रोतों से जानकारी मिल रही थी कि जएसी बोर्ड की 10वीं विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी 2025 को परीक्षा से पहले विज्ञान सैद्धांतिक विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी मिली थी। आज सुबह परीक्षा शुरू होते ही विज्ञान विषय के वायरल प्रश्न पत्र की जांच जैक द्वारा की गई और जैक के आज के प्रश्न पत्र की जांच की गई। तो दोनों प्रश्न पत्र बिल्कुल एक जैसे थे। हालांकि हिंदी और साइंस की परीक्षा को जैक द्वारा रद्द कर दिया गया। लेकिन इसके बाद भी एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। एक बार फिर यह साफ हो गया है कि झारखंड में शिक्षा माफिया हावी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पेपर लीक की समस्या विद्यार्थियों के लिए अभिशाप है। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देकर आते हैं तो पता चलता है पेपर लीक हो गया है। बच्चों के मेहनत पर पानी फिर जाता है और उनका हौसला टूट जाता है। सिर्फ बच्चों का हौसला नहीं टूटता उनके जैसे अभिभावकों का भी हौसला टूट जाता है। झारखंड सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाए न हो।
April 6, 2025 5: 18 pm
Breaking
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,