कुचाई में अफ़ीम की अवैध खेती की
रोकथाम और विनष्टीकरण हेतु बैठक, प्रखंड को अफीम मुक्त बनाने का संकल्प,अफीम की खेती के खिलाफ ड्रोन और सैटेलाइट की ली जा रही मदद-एसडीओ
Kuchai कुचाई थाना परिसर में अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम और विनष्टीकरण हेतु स्थानीय मुखिया, मौजा मुंडा, टोला मुंडां मुंडा-मानकियों की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से कुचाई प्रखंड को अफीम की अवैध खेती से मुक्त करने का संकल्प लिया।मौके पर श्री महतो ने कहा कि बताया कि कुचाई में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अफीम की अवैध खेती में जो भी लोग शामिल हैं। उनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुचाई में अफीम की खेती के खिलाफ ड्रोन और सैटेलाइट की मदद ली जा रही है। ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती की तलाश जारी है। जबकि श्री सवैया ने कहा कि अफीम की खेती व धंधा करने वाले समाज के लिए घातक हैं। अफीम की खेती करने वाले समाज को पीछे ठेलने का काम कर रहे हैं। इस धंधे में शामिल लोग कभी बख्शे नहीं जाएगे। इसकी खेती को बढ़ावा देने वाले लोग भी जेल जाएंगे। उन्होने कहा कि अफीम की खेती करने वालों पर 10 वर्ष की सजा और एक लाख का जुर्माना तथा कारोबार करने या आर्थिक सहायता प्रदान करने वालों पर 20 वर्ष की सजा और दो लाख का जुर्माने का प्रावधान है। कोई भी व्यक्ति यह कार्य को अगर करता है तो उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त समाज बनाएं और कानून के हाथ को मजबूत करें। इस बैठक में एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा सहित स्थानीय मुखिया, मौजा मुंडा, टोला मुंडां मुंडा-मानकी आदि उपस्थित थे।
April 7, 2025 8: 39 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,