रायपुर में अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन 11 एवं 12
जनवरी को, समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु खरसावां में
सुन्डी मंड़ल समाज की हुई बैठक, सामाजिक एकता पर बल,
Meeting on preparation of All India Shaundik National Conference छत्तीसगढ़ के रायपुर में आगामी 11 एवं 12 जनवरी 2025 को प्रदेश शौण्डिक समाज के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खरसावां में सुन्डी मंड़ल समाज की महत्वपुर्ण बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुफ्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में समाज के प्रभाव एवं उस्थान पर चर्चा के साथ समाज के कर्मठ एवं युगपुरूषो को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि समृध्द समाज का निर्माण कैसे हो, बदलते परिदृश्य में शौण्डिक/सूड़ी समाज की एकजुटता और हमार दायित्व, शौण्डिक संघ का सामाजिक उत्तरदायित्व, शौण्डिक युवाओं की दशा और दिशा, वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य मे शौण्डिक समाज तथा वैवाहिक आदर्शों, परंपरा, संस्कार, परस्पर सहयोगिता पर परिचर्चा होगी। अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई गणमान्य लोग शामिल होगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज के लोगों ने समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर करनेे का संकल्प लिया। सामाजिक समरसता के लिए भी सक्रिय रहकर कार्य करने की जरूरत है। शिक्षा से ही समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियां दूर होगा। युवा पीढ़ी एकजुट होकर सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। युवाओं का यह प्रयास समाज हित के लिए कारगर साबित होगा। युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों से बखूबी वाकिफ हैं और समाज की दशा व दिशा में बदलाव लाने क्रांति का आगाज करने पर बल दिया गया। इस दौरा मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के संयुक्त सचिव आन्नद प्रसाद गुफ्ता, झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज के उपाध्यक्ष सह प्रवक्कता विरेन्द्र साहु, खरसावां सुन्डी मंड़ल समाज के अध्यक्ष बनवाली मंडल, सचिव लव कुमार मंडल, सुधीर मंडल, प्रभाकर मंडल, अजय मंडल, जितवाहन मंडल, लोलेन मंडल आदि उपस्थित थे।
May 22, 2025 2: 07 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,