खरसावां में पुलिस की प्रहरी के तहत अपराध
नियंत्रण हेतु पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास,
Kharsawan police conducted a patrol on foot सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निदेशानुसार खरसावां थाना क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रहरी के तहत पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया गया। सरायकेला इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुफ्ता और खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया। साथ ही सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। खरसावां-कुचाई रोड पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, नशाखोरी, स्कूल-कॉलेजों के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी। सरायकेला इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुफ्ता एवं थाना प्रभारी गौरव कुमार का पैदल मार्च खरसावां चांदनी चौक से खरसावां ब्लोक परिसर तक पहुचा। इसके अलावे खरसावां के बेहरासाई, कुम्हारसाई, बजारसाई, तलसाई, कदमडीहा होते विभिन्न क्षेत्रों में पहुचकर सुरक्षा संबधी दिशा निर्देश दिया गया। प्रमुख स्थलों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात नजर रखने, आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ाने ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों आदि दिशा निर्देश दिया गया। इस प्रहरी अभियान में इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुफ्ता, थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।
May 23, 2025 9: 44 am
Breaking
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,