खरसावां अंचल के चौकिदारों को आवंटन होने के
बावजूद सितंबर और अक्टूबर माह का नही मिला वेतन, दुर्गा
पूजा के बाद काली पूजा का त्यौहार रहेगा फीका
The watchmen did not get their salary खरसावां अंचल कार्यालय के अतर्गत कार्यरत चौकिदारों को पिछले दो माह से वेतन भुगतान नहीं हो सका है। वेतन भुगतान नहीं होने से दुर्गा पूजा के साथ साथ काली पूजा का त्यौहार फीका रहेगा। वेतन के बिना चौकिदार तंगहाली का सामना कर रहे हैं। चौकिदार भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है। परिवार के भरण-पोषण भी मुश्किल हो रहा है। वेतन नहीं मिलने से इन चौकिदार को जीवन-यापन करने में दिक्कत हो रही है। बच्चों के स्कूलों में नए एडमिशन, स्कूल फी, कॉपी किताब, स्कूल ड्रेस आदि खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधार लेकर किसी तरह बच्चों को सभी आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है। यदि वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो चौकिदार को काफी कठिनाइयां होगी। राशन दुकानदार भी उधार में राशन देने मे हाथ खडा कर दिया है। वेतन नही मिलने से दुर्गा पूजा के बाद और काली पूजा का त्यौहार भी फीका पड गया है। सरकार के प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपना प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-04/विविध (चौ०दफा०आ0)/536/2024 47, दिनांक-19.09.2024 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्थापना व्यय बजट शीर्ष 2055-पुलिस-110-ग्राम पुलिस-01-चौकीदार-दफादार स्थापना-01-वेतन एवं भत्ते-01- वेतन विपत्र कोड-एस 22 20550011001000101 के अन्तर्गत इस जिला को वेतनादि मद में कुल-4,20,85,000.00 (चार करोड़ बीस लाख पचासी हजार रूपये) रूपये मात्र आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसका एक्सेस नं0-58691 है। प्राप्त आवटन की सम्पूर्ण राशि को जिला के विभिन्न अंचलो के अंचल अधिकारी को चौकीदारों की वेतनादि भुगतान हेतु सरायकेला अंचल के 14 कार्यरत बल के लिए 33,11,583 रूपये, खरसावां अंचल के 41 कार्यरत बल के लिए 1,12,20,708 रूपये, कुचाई के 27 कार्यरत बल के लिए 78,31,146 रूपये, राजनगर के 19 कार्यरत बल के लिए 44,41,458 रूपये, नीमडीह के 10 कार्यरत बल के लिए 33,11,583 रूपये, चाडिल के 15 कार्यरत बल के लिए 37,63,533 रूपये, ईचागढ़ के 15 कार्यरत बल के लिए 53,45,358 रूपये तथा कुकडू अंचल के 6 कार्यरत बल के लिए 28,59,631 रूपये आवंटन भेजा गया है। इसके बावजूद चौकिदारों का वेतन नही मिला है। चौकिदार परेशान है। इस पर खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु ने कहा कि चौकिदारों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन मिल चुका है। जल्द ही वुतन भुगतान हो जाएगा।
April 8, 2025 3: 13 am
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,