खरसावां अंचल के चौकिदारों को आवंटन होने के
बावजूद सितंबर और अक्टूबर माह का नही मिला वेतन, दुर्गा
पूजा के बाद काली पूजा का त्यौहार रहेगा फीका
The watchmen did not get their salary खरसावां अंचल कार्यालय के अतर्गत कार्यरत चौकिदारों को पिछले दो माह से वेतन भुगतान नहीं हो सका है। वेतन भुगतान नहीं होने से दुर्गा पूजा के साथ साथ काली पूजा का त्यौहार फीका रहेगा। वेतन के बिना चौकिदार तंगहाली का सामना कर रहे हैं। चौकिदार भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है। परिवार के भरण-पोषण भी मुश्किल हो रहा है। वेतन नहीं मिलने से इन चौकिदार को जीवन-यापन करने में दिक्कत हो रही है। बच्चों के स्कूलों में नए एडमिशन, स्कूल फी, कॉपी किताब, स्कूल ड्रेस आदि खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधार लेकर किसी तरह बच्चों को सभी आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है। यदि वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो चौकिदार को काफी कठिनाइयां होगी। राशन दुकानदार भी उधार में राशन देने मे हाथ खडा कर दिया है। वेतन नही मिलने से दुर्गा पूजा के बाद और काली पूजा का त्यौहार भी फीका पड गया है। सरकार के प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपना प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-04/विविध (चौ०दफा०आ0)/536/2024 47, दिनांक-19.09.2024 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्थापना व्यय बजट शीर्ष 2055-पुलिस-110-ग्राम पुलिस-01-चौकीदार-दफादार स्थापना-01-वेतन एवं भत्ते-01- वेतन विपत्र कोड-एस 22 20550011001000101 के अन्तर्गत इस जिला को वेतनादि मद में कुल-4,20,85,000.00 (चार करोड़ बीस लाख पचासी हजार रूपये) रूपये मात्र आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसका एक्सेस नं0-58691 है। प्राप्त आवटन की सम्पूर्ण राशि को जिला के विभिन्न अंचलो के अंचल अधिकारी को चौकीदारों की वेतनादि भुगतान हेतु सरायकेला अंचल के 14 कार्यरत बल के लिए 33,11,583 रूपये, खरसावां अंचल के 41 कार्यरत बल के लिए 1,12,20,708 रूपये, कुचाई के 27 कार्यरत बल के लिए 78,31,146 रूपये, राजनगर के 19 कार्यरत बल के लिए 44,41,458 रूपये, नीमडीह के 10 कार्यरत बल के लिए 33,11,583 रूपये, चाडिल के 15 कार्यरत बल के लिए 37,63,533 रूपये, ईचागढ़ के 15 कार्यरत बल के लिए 53,45,358 रूपये तथा कुकडू अंचल के 6 कार्यरत बल के लिए 28,59,631 रूपये आवंटन भेजा गया है। इसके बावजूद चौकिदारों का वेतन नही मिला है। चौकिदार परेशान है। इस पर खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु ने कहा कि चौकिदारों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन मिल चुका है। जल्द ही वुतन भुगतान हो जाएगा।
December 23, 2024 10: 59 pm
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव