चांडिल शीला नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड जांच सेवाएं शुरू,
Chandilचांडिल शिला नर्सिंग होम में रोगियों को अल्ट्रासाउंड जांच की सेवाएं प्रदान करने हेतु अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की गई। अल्ट्रासाउंड केंद्र का उद्घाटन सरायकेला खरसावां अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार माझी ने फीता काटकर किया। डॉ. जुझार माझी ने बताया कि यहां अल्ट्रासाउंड जांच सेवाएं चालू होने से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। छोटी-छोटी समस्याएं जैसे गर्भवती माताओं का नियमित ए.एन.सी. जांच आदि के लिए 50-60KM दूरी तय कर जमशेदपुर जाना पड़ता था। गर्भवती माताओं को काफी परेशानियां होती थी अब आसानी से यहां के लोग विशेषज्ञ चिकित्सक से अल्ट्रासाउंड सेवाएं ले सकेंगे। विदित हो कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अबतक कोई अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र संचालित नहीं था। अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र नहीं रहने का मुख्य वजह है विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी – यह सेवाएं सामान्य चिकित्सक के द्वारा प्रदान नहीं किया जा सकता हैं। अल्ट्रासाउंड सेवाएं प्रदान करने के लिए मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सक की आवश्यकता होती है एवं केंद्र को पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. कानून के तहत् निबंधन कराने की आवश्यकता होती है। शिला नर्सिंग होम चांडिल में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रतिभा सोरेंग के द्वारा किया जाएगा। नर्सिंग होम के संचालक डॉ. ब्रजभूषण पाल ने बताया कि नर्सिंग होम में उपचार के लिए आने वाले क्षेत्रीय रोगियों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए बाहर भेजना चुनौती पूर्ण कार्य जैसा लग रहा था। यहां के आम जनमानस का हमेशा मांग था जो आज पूरा कर लिया गया है । इसलिए यहां के लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है। उद्घाटन समारोह में मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय से घनपत महतो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,चांडिल के प्रधान लिपिक अमर चंद्र प्रमाणिक, तरुण कुमार महतो , कार्तिक महतो, हेमन्त कुमार महतो के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।