खरसावां : मध्य विद्यालय गागुडीह में हुई चोरी, स्कूल का ताला तोडकर समान चुराकर में ले गए चोर,
Theft occurred in Madhya Vidyalaya Gagudih,खरसावां थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय गागुडीह में बीती रात चोरी की घटना घटित हुई है। अज्ञात चोरो ने स्कूल का ताला तोड़कर अंदर घुसे। वहीं अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत के समान पर हाथ साफ किया। चोरी किए गए समानों में हजार रुपये मूल्य के सामान चुरा लें गए। चोरों ने कंप्यूटर का छह ताला तोड़कर चोरों द्वारा स्टेनिलाइनर एक पीस, यूपीएस एक पीस, हेडफोन पार्ट्स पांच पीस, बक्सा दो पीस , कुर्सी 17 पीस, 5 पीस फुटबॉल तथा टूल पांच पीसकी चोरी कर ली गई।चोरी की घटना की लिखित शिकायत मिलने पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मध्य विद्यालय गागुडीह पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। स्कूल में चोरी की घटना की लिखित शिकायत स्कूल के प्रधान अध्यापक संजीव कुमार महतो ने खरसावां थाना, प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से की।