कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे बूथों
का जनरल ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण,
The General Observer has reviewed the election preparations खरसावां विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को जेनरल ऑब्जर्वर उपकार सिंह, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार व बीडीओ साधु चरण देवगम के साथ खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे बूथों का निरीक्षण करने पहचे। इस दौरान उन्होंने कुचाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय जोमरो बूथ सं0-1 एवं 2, प्राथमिक विधालय कोमाय बूथ सं0-3, उत्क्रमित मध्य विधालय रोलाहातु बूथ सं0-4, उत्क्रमित मध्य विधालय गिलुवा बूथ सं0-5 तथा उत्क्रमित मध्य विधालय तरम्बा बूथ सं0-6 का जायजा लिया। बूथ में मतदाताओं के लिए कॉमन मिनिमम फैसिलिटी के तहत बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई के अलावा मतदान कक्ष में दोे दरवाजा है या नहीं इसको भी देखा। ओब्जर्वर ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखना है। साथ ही सेक्टर ऑफिसर से क्रिटकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी लेते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो इसका विशेष ख्याल रखने का हिदायत दी। कहा कि बीएलओ सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि सभी मतदाताओं को समय पर मतदान पर्ची मिल जाये। इस दौरान मुख्य रूप से बीपीआरओ देवराज सिंह पातर, ब्लोक कोडिनेटर पंकज कुमार, बीपीओ राजेश तिवेदी आदि उपस्थित थे।