आदिवासी हो समाज महासभा ने खरसावां के नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को दी बधाई, शहीद दिवस की तैयारी पर की चर्चा
The tribal community congratulated the MLA of Kharsawan, खरसावां विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति सरायकेला खरसावां टीम के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास चक्रधरपुर जाकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस बीच आदिवासी हो समाज महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि झारखंड में जानता के हित में काम करने वाली महागठबंधन सरकार को झारखंड की जनता ने दोबारा पूर्ण बहुमत से विधानसभा भेजने का काम किया। जिस तरह से झारखंड में चुनाव के पूर्व हेमंत सरकार ने किसानों का कृषि लोन माफी, छात्र-छात्राओं में साईकिल क्तिरण, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, बिजली बिल माफ़ी, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लाकर लोगों का दिल जीत लिया। वही इस चुनाव में झारखंड की जनता ने फिर एक बार पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन के सरकार को नेतृत्व करने का मौका दिया। खरसावां ही आगामी 1 जनवरी को खरसावां मे होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा भी किया गया। इस मुलाकात में विशेष रूप से महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा, जिला अध्यक्ष सावित्री कुदादा, सरस्वती सोय, मनोज कुमार सोय, सालेन सोय, उमेश बोदरा, सुरज सोय आदि उपस्थित थे।