खरसावां के बडाबाम्बो में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न्, भव्यांश एफसी को पराजित कर ब्लॉक ईगल बनी चैंपियन,
Football competition concluded in Badabambo, खरसावां प्रखण्ड के गोपालपुर बडाबाम्बो मैदान में जनहित संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित 28 वां वार्षिक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई आदि ने फाइनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक कर किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भव्यांश एफसी के टीम को 2-1 से पराजित कर ब्लॉक ईगल की टीम चैम्पियन बनी। इस फुटबाल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल से 48 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता ब्लॉक ईगल को 80 हजार, उपविजेता टीम भव्यांश एफसी को 50 हजार, तृतीय स्थान में रहे जय झारखंड एफसी को 30 हजार, चौथा स्थान में रहे नमन एड आयान इलेवन, पांचवा स्थान पर रहे अहान ब्रदर्स तथा छंठा स्थान पर रहे अभियांश एफसी की टीमों को पुरस्कार 15-15 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार हातिक कुमार, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू हांसदा, बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार समीर गोप को देखकर सम्मानित किया गया।मौके पर श्री गागराई ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सरकार झारखंड के हर पंचायतों में मैदान बनानें का काम कर रही है। उन्होने कहा कि खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, चिंतामणी महतो, विजय महतो, खगेश्वर महतो, लाल सिंह सूरेन, रामकृष्ण माहतो, अर्जुन गोप,बलराम महतो आदि उपस्थित थे।