59 वां नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए जिले के एथलीट नारा हेस्सा चयनित
Saraikella सरायकेला: जिले के युवा प्रतिभावान एथलीट नारा हेस्सा का चयन 59 वां नेशनल क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया 13 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने वाले चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से पुरुष वर्ग के 10 किमी स्पर्धा में नारा हेस्सा राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने बताया एथलीट नारा हेस्सा एक गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार से बिलोंग करते है। जिसे नेशनल क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में कई ओलम्पियन व कई अन्तरराष्ट्रीय एथलीटों के साथ दौड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा।उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो व एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा है। पिछले साल 58 वां नेशनल चैंपियनशिप गया में भाग लेने के लिए एथलीट को जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा सहयोग किया गया था। बताया गया युवा एथलीट नारा हेस्सा को उचित खानपान के साथ सहयोग मिले तो राष्ट्रीय स्तर का एथलीट बन सकता है। सचिव सिकंदर महतो ने बताया यदि उन्हें प्रतिदिन एक लीटर गाय का दूध व दौड़ के लिए बढ़िया जूता के साथ अन्य सामग्री मिले तो आगे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने जिले के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों व खेल प्रेमियों से नारा हेस्सा के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की है ताकि यह खेल प्रतिभा अपने प्रदर्शन से जिला,राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन कर सके।