खरसावां में युवा कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा,
कांग्रेसियो ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, नारों से गूंज उठी सड़कें,
अब वक्त कूटनीति का नहीं, सख़्त जवाब देने वक्त-शशि सिंह
Kharsawan ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में सरायकेला खरसावां जिला भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा खरसावां में तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा के दौरान खरसावां देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कांग्रेसियों ने तिरंगा यात्रा की शुरूआत खरसावां शहीद पार्क से शुरू होकर खरसावां साप्ताहिक हाट होते हुए खरसावां चांदनी चौक तक पहुंची। इसमें कांग्रेस के युवाओं, युवतियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर गर्व की चमक दिख रही थी। पूरे मार्ग में भारत माता की जय, जय हिंद और वंदे मातरम जैसे नारों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड युवा कांग्रेस के प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस का यह तिरंगा मार्च पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए इंसाफ की गूंज है। अब वक्त कूटनीति का नहीं, सीधा और सख़्त जवाब देने का है। पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं के भीतर देश के प्रति प्रेम, सम्मान और एकता की भावना को सशक्त करना था। यह तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों और देशप्रेम की जीवंत मिसाल है। यह भारत की अखंडता, वीरता और आतंकवाद के खिलाफ उसके सशक्त रुख का संदेश देता है। वही श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना, ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है, क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है। आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट हैं, परन्तु अब सहने की नहीं, सख्त जवाब देने की बारी है। उन्होंने कहा कि अब आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड युवा कांग्रेस के प्रभारी शशि सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, संजीव रंजन, कुलदीप कुमार, दीनबंधु बोयपाई, सुरेश सवैया, अनुप्रिया सोय, बलभ्रद महतो, राजाराम पाडेया, रूईदास चाकी, कन्हैयालाल सामड, पंचानंद प्रधान, राहुल माझी, शंकर दिग्गी, कृष्णा बोयपाई, दिलीप सिंह लेयागी, साधु हाईबुरू, सुकलाल होनहागा, कांडे होनहागा, विनोद पाडेया, मनोज सिंह मुंडा, विशाल होनहागा, बलराम पाडेया, दीपक तांती, गुलशन पाडेया, संतोष पाडेया, राजु तांती, बुधन हेम्ब्रम, अर्जुन बाकिरा, टीकु मोदी, गुरूपद बेहरा, पंचु प्रधान, रविन्द्र बोयपाई, बरजु लोहार, करण बाकिरा, दीपक होनहागा, शौकत अली, अनारूल हक, ईश्वर बानरा, प्रकाश महतो, शिवा सामड आदि उपस्थित थे।
May 21, 2025 6: 44 am
Breaking
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,
- गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय सिजुलता से गौड़ जागरण रथ रवाना,समाज के लोगों को करेगी जागरूक
- खूंटपानी के बासाहातु में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की गला रेतकर नृशंस हत्या का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल, चाकू, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद, बदले की भावना बनी हत्या का कारण.