कुचाई सीएचसी में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस,
डॉक्टरों ने तंबाकू, गुटखा और शराब से बचने की दी सलाह, कैंसर
के शिकार गलत जीवनशैली और नशे की आदत है-डा सुजीत
kuchai कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। जिसमें लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया और कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते हुए कुचाई चिकित्सा प्रभारी डा0 सुजीत कुमार मुर्मू ने कहा कि कैंसर के शिकार का प्रमुख कारण गलत जीवनशैली और नशे की आदत है। नशा चाहे कोई भी हो वो हमारे लिए काफी खतरनाक होता है। आज कल की युवा पीढ़ी गुटखा, खैनी, गुल, पान आदि के लत के शिकार हो जाते है। आरंभ में तो उन्हें ये खाना अच्छा लगता है मगर धीरे-धीरे वे इसके आदि हो जाते है और फिर यही आदत उन्हें कैंसर तक पहुंचा देता है। इसलिए तंबाकू, गुटखा और शराब से बचने की सलाह दी। उन्होने कहा कि कैंसर से दूर रहने के लिए नशा से बचना अति आवश्यक है। जो लोग तंबाकू या मीठी सुपारी आदि खाते है। उनका मुंह धीरे खुलना कम हो जाता है। जिसे ऑरल सबकुब्स फाइब्रोसिस कहते है। धीरे-धीरे मुंह में लाल, सफेद, काले दाग होने लगते है। ये ऐसा वक्त है जब लोग बुरी आदतों को छोड़ कर कैंसर से बच सकते है। अगर लोग इसके बाद भी तंबाकू का सेवन जारी रखते है तो वो कैंसर की चपेट में आ जाते है। चिकित्सकों ने बताया कि इसके अलावा शराब पीने से गलत जीवनशैली से भी कई तरह के कैंसर के शिकार होते है जिसमें ब्लड कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर, स्कीन कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर और पेट का कैंसर सहित अन्य कैंसर शामिल है। इस दौरान मुख्य रूप से कुचाई चिकित्सा प्रभारी डा0 सुजीत कुमार मुर्मू, आशीष मुर्मू, सुशान्त पाल, वंदना खलखो, निशा गुडिया, संगीता सांगा, कैलाश महतो, खुदीराम मुर्मू आदि स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे।
April 8, 2025 6: 20 am
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,