खरसावां में उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय कमेटी ने उडिया
शिक्षको के साथ बैठक कर शैक्षणिक व्यवस्था की समीक्षा, उडिया भाषा
साहित्य को जन-जन तक पहुचाना सुनिश्चित करे- डॉ आदित्य,
kharsawan कोल्हान प्रमडंलीय क्षेत्रों में उडिया शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ओडिसा सरकार की उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय कमेटी की एक टीम खरसावां पहुची। सबसे पहले खरसावां में पंडित गोप बंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया। इसके बाद खरसावां के कुम्हारसाई स्थित सामुदायिक भवन में उड़िया शिक्षक एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर उडिया शैक्षणिक व्यवस्था की समीक्षा की गई।
उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय सभापति डॉ आदित्य पात्र ने कहा कि उडिया भाषा साहित्य को जन-जन तक पहुचाना सुनिश्चित करे। बदलते वक्त में तकनीक का साथ लेकर शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में किस तरह के परिवर्तन की जरूरत है। उन्होने कहा कि समय आ गया है जब हमें अपनी शिक्षा पद्धति को शीघ्र से शीघ्र बदलने पर विचार करना चाहिए। शिक्षा वही सार्थक है, जो जीवन को सक्षम और बेहतर बना सके बौद्धिक, शारीरिक और व्यावहारिक स्तर पर। इन सबको करने के पहले हमें उडिया शिक्षा का उद्देश्य समझना होगा। शिक्षा का उद्देश्य कुछ किताबों या कुछ अध्यायों को रटना कदापि नहीं है, बल्कि उनसे सीखना है। सरल शब्दों में कहूं तो शिक्षा का उद्देश्य शिक्षार्थी के सीखने की क्षमता और प्रवृत्ति का विकास करना है। इसलिए शिक्षा व्यावहारिक और रुचिकर होनी चाहिए, जिससे वह शिक्षार्थी को सीखने की दिशा में प्रेरित कर सके। केंद्र कमेटी के सभापति ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का मानदेय 4500 रुपए प्रति माह के हिसाब से शिक्षकों को मिलेगा उन्होंने कहा कि उत्कल सम्मेलन के द्वारा 10 महीने का ही मानदेय दिया जाता है इस पर केंद्र कमेटी ने शिक्षकों को 12 महीने का मानदेय मिलने के संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है। इस दौरान समीक्षा में पाया गया कि सरायकेला खरसावां जिला उत्कल सम्मेलनी का कार्य बेहतर है। जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी के कार्य की प्रशंसा किया गया। बैठक से पहले उडिया परंपरा के आधार पर उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय कमेटी का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप स उत्कल सम्मिलनी केंद्रीय सभापति डॉ आदित्य पात्र, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्रा, जिला उत्कल समलिनी उपदेष्टा कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी, सभापति सुमंत मोहंती, जिला सचिव अजय प्रधान, कोषाध्यक्ष सपन मंडल,जयजीत षाड़ंगी, रंजीत मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भारत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, पद्मासिनी प्रधान, रंजीता मोहंती, सपना टोप्पो, कनिता दे, रचिता मोहंती, झुमी मिश्रा, अर्चना प्रधान, सविता विषय, बबीता मंडल, रेणु महाराणा, कुंती मंडल, वंदना दास, सुष्मिता प्रधान, सत्यव्रत चौहान, शिवचरण महतो, सपना नायक, रश्मि रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे।