खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में स्वच्छता अभियान
के तहत वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने
में सक्रिय भूमिका निभाने का लिया संकल्प,
kutpani खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए आज दिनांक 24 मई 2025 को हॉर्टिकल्चर कॉलेज, खूंटपानी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने यह वचन लिया कि वे न केवल अपने कॉलेज परिसर को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके पश्चात पूरे कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने मिलकर कचरा एकत्रित किया। प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को डस्टबिन में डाला गया। जबकि जैविक अपशिष्ट को कम्पोस्ट पिट में डालकर अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की कि स्वच्छता अभियान अब हर महीने दो बार नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि परिसर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने की यह पहल एक स्थायी आदत में बदल सके। इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वच्छता का संदेश फैला, बल्कि अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों और कर्मचारियों की समझ भी और अधिक विकसित हुई। यह अभियान प्रत्येक माह दो बार आयोजित किया जाएगा।