कुचाई में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तहत
शतप्रतिशत अनुदान पर लाभुक के बीच बॉयलर चुजा का वितरण,
झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन-बीडीओ
kuchai झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शनिवार को कुचाई में शतप्रतिशत अनुदान पर कुचाई के दो किसानों के बीच चार सौ बॉयलर चूजों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ माडी ने संयुक्त रूप से वितरण किया। मौके पर श्री देवगम ने कहा कि झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन है। सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन योजना चला रही है। झारखंड में किसानों को कृषि और पशुपालन से आत्मनिर्भर बनना इन योजनाओं का उद्देश्य है। उन्होने कहा कि अब कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री पशुधन योजना चलाई जा रही है। क्योंकि कृषि और पशुपालन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा तो कृषि क्षेत्र में भी विकास होगा। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। जबकि श्रीमति देवी ने कहा कि झारखंड को पशुपालन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार का मानना है कि आदिवासी बहुल राज्य के लिए यह योजना का फायदेमंद हो सकती है। ब्रायलर पालन आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है। इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं। लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख गुडडी देवी, बीडीओ साधु चरण देवगम, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ माडी, सतन साहु, कमल रजक, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।
January 19, 2025 1: 10 am
Breaking
- कुचाई-दलभंगा के कोपलोग चौक पर टुसू मेला देखने जा रहे ग्रामीणों से भरा टाटा मैजिक आइरिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक बच्चे की मौत, कई घायल;
- कुचाई में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तहत शतप्रतिशत अनुदान पर लाभुक के बीच बॉयलर चुजा का वितरण, झारखंडी पशुपालकों के लिए पशु असली धन-बीडीओ
- खरसावां के 500 बेड निर्माणाधीन अस्पताल को पूर्ण कराने, कुचाई सिल्क के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग पर मुख्यमंत्री को खरसावां विधायक ने सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई के अरूवा में टुसू-फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा राजेश ब्रदर्श को पराजित कर बाबा एण्ड बाबा बना चैम्पियन खेलो में छिपी उज्जवल भविष्य की संभावनाएं-सोनाराम
- खरसावां-कुचाई में हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 923 मे से 727 परीक्षार्थी हुए शामिल, 196 रहे अनुपस्थित
- खरसावां में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 58 विद्यालयों के शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान कराना उदेश्य,
- कुचाई के सेलायडीह के तीरंदाज लोकों बोदरा टाटा तीरंदाजी अकादमी जमशेदपुर के लिए चयनित,
- सरायकेला के सरमाली में 52 वां फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न आशिष स्पोटिंग को पराजित कर आयुष ब्रदर्श अंगसुमन बना चौंपियन, जिले की मिट्टी में खेल प्रतिभाओं का अंकुर भंडार-गागराई