खरसावां के लोसोदिकी में दो दिवसीय खेलकूद
प्रतियोगिता सर्पन्न, साइकिल रेस में माटा चाकी, बैलुन फोड
में मीना बोदरा, हांडी फोड़ में आशा पुर्ती बनी विजेता
kharsawan खरसावां प्रखंड के अंतर्गत लोसोदिकी के स्पोर्टस मैदान में नव युवक संघ के द्वारा दो दिनवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम एवं दितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभाओं को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं ने खेल कुद में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों की वाह वाही लूटा। खेल कुद प्रतियोगिता के साइकिल रेस माटा चाकी प्रथम स्थान एवं रामराई बोदरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बैलुन फोड में मीना बोदरा प्रथम, शिवानी सामाड द्वितीय, हांडी फोड़ में आशा पुर्ती विजेता बनी। जबकि बच्चों के दौड में लक्ष्मण सवैया प्रथम व राज तैसुम द्वितीय, बच्चों का मेढक रेस में साजन सामड प्रथम व बामिया लामाई द्वितीय, बोरा रेस में सोयम हेम्ब्रम प्रथम व समीर बेहरा द्वितीय, बच्चियों के दौड में मनीषा बोदरा प्रथम व बादुरी जोंको द्वितीय, चाकलेट रेस में छोटे लाल जामुदा प्रथम व अक्षय नायक द्वितीय, बडी लडकियों के दौड में हीरामनी दिग्गी प्रथम व संतोषी नायक द्वितीय, जलेवी रेस में सचिन महतो प्रथम, जवानों के तीन पैर दौड में अमर सिंह पुर्ती प्रथम व जामुदा गुरूद द्वितीय, रिले रेस में एसएसआर तेलागंजुडी के गुप प्रथम व बीडीसी हातनातोडाग गुप द्वितीय, जवानो का जूता रेस में गांधी मोहन सिंह कुमार प्रथम व बिरसा गागराई द्वितीय, लडकियो की चुका रेस में सोमबारी बोदरा प्रथम व माधुरी जोंको द्वितीय, जवानो की दोड में तुरी काडिंयाग प्रथम व बिमो चंदन द्वितीय, सुई धागा रेस में रानी मुंडारी प्रथम व गुरवारी बोदरा द्वितीय, बूढों की दौड में बुढे शेर बोदरा प्रथम स्थान एवं एकांटे बोदरो द्वितीय एवं गुरूचरण महतो तृतीय तथा सामान्य ज्ञान में अभिषेक मंडल प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, मुखिया राम सोय, मुन्ना सोय,दुवाषी प्रधान, दुबराज महतो, धनसिंह तियु, डेविस महतो, डाक्टरी प्रधान, तरणी प्रधान लक्ष्मीकांत महतो, शिवशंकर महतो, डोमन प्रसाद महतो, प्रदीप प्रधान, समलेश महतो, कृष्णा महतो, सज्जन प्रधान दलगोविंद महतो, यदुनंदन प्रधान आदि उपस्थित थे।
May 21, 2025 8: 46 pm
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,