खूंटपानी के कुम्बराम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
संपन्न, रोमा एफसी को पराजित कर गांगीडीह एफसी बना चौम्पियन
खिलाडी खेल से बनाये दुनिया में अलग पहचान-गागराई
khutpani खूंटपानी के कुम्बराम फुटबॉल मैदान में मांगे पर्व के शुभअवसर पर एन एस सी कुम्बराम के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता के फाईनल मैच में रोमा एफसी को 2-0 से पराजित कर गांगीडीह एफसी की टीम चौम्पियन बनी। जबकि चालीस प्लास फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में पुलिस टीम चाईबासा को 1-0 से पराजित कर नाईट किंग गम्हारिया की टीम विजेता बनी। इस प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 32 टिमों ने लिया भाग। जबकि चालीस प्लास फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टिमों ने लिया भाग। खेल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम गांगीडीह एफसी को 8 हजार व खस्सी देकर एवं उप विजेता टीम रोमा एफसी को 6 हजार व खस्सी, तीसरे स्थान पर रहे दिऊरीसाई एफसी को 4 हजार व खस्सी, चौथा स्थान पर रहे एनवी एण्डढ कृतिका एफसी को 2 हजार व खस्सी तथा पांचवे स्थान पर रहे उलीजारी एफसी को 1500 रूपये व खस्सी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि चालीस प्लास फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम नाईट किंग गम्हारिया तथा उपविजेता टीम पुलिस टीम चाईबासा तथा तीसरे स्थान पर रहे रंगु ब्रदर्श एफसी को एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया। जबकि वेस्ट खिलाड़ी, मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार को देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाडियों का सर्वांगिण विकास होता है। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, दुर्गा चरण पड़िया, उिम्बु तियु, बबलु गोडसोरा, सुदरा पाडेया, हेमंत गोडसोरा, ग्रामीण मुंडा नौरू तियु आदि उपस्थित थे।
April 5, 2025 4: 55 am
Breaking
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,
- खरसावां में सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन, छठ व्रती पानी में घंटों खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना
- सरायकेला-खरसावां द प्रेस क्लब ऑफ का दूसरा सफल कार्यकाल पूरा, वर्तमान कमेटी भंग; अंतररिम कमेटी गठित; डीसी को सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग में अज्ञात खडे ट्रैक्टर के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक ने मार दी टक्कर, घटना स्थल पर दो की मौत, एक घायल, ट्रैक्टर फरार,
- खरसावां सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का किया शुभारंभ,