खरसावां सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का किया शुभारंभ,
kharsawan झारखंड वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित राजा श्री रामचंद्र सिंहदेव सरस्वती शिशु मंदिर खरसावां में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। हवन पूजा के विषय में विद्यालय के शिक्षक आलोक दास ने विस्तार से बताते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में 50000 से भी अधिक शिशु और विद्या मंदिर संचालित है। जिसमें प्रत्येक वर्ष नए सत्र की प्रारंभ में भारतीय और सनातन संस्कृति के तहत हवन पूजा पाठ पूरे विधि विधान से करके नए सत्र का प्रारंभ किया जाता है। साथ ही शिशु मंदिरों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार और बच्चों में सार्वणिक विकास कैसे हो। जिसमें वो आगे चलकर पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्रभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके ऐसे चरित्र का निर्माण किया जाता है। ज्ञात हो कि शिशु मंदिर खरसावां में निःशुल्क नामांकन शुरू हो चुका है हवन-पूजन के उपरांत सभी भैया-बहन और अभिभावक बंधु-भगिनी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीता मंडल, ममता कर, किस्तों महतो, नीतू दिग्गी, वकील बारीक, काजल मंडल, प्रिय मोहंती और वनवासी दास उपस्थित थे।