भारत सरकार के सेंट्रल टीम ने कुचाई के अरूवां
व मरागंहातु में केंद्रीय योजनाओ का किया स्थल निरीक्षण, अंतिम
व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचाना उदेश्य-विनोद समंद
kuchai कुचाई में केंद्रीय योजनाओं के निरीक्षण के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की एक सेंट्रल टीम पहुंची है। यह टीम ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मनरेगा, पीएम आवास योजना, पीएमजीएसवाई आदि के क्रियान्वयन की समीक्षा किया। यह टीम कुचाई के अरूवां और मरागंहातु के विभिन्न गांवो में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थल जांच किया।
सेंट्रल टीम में शामिल भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव विनोद समंद एवं सीनियर स्टैटिकल ऑफिसर श्री नरेंद्र ने कुचाई प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम के साथ कुचाई के अरूवां में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी, नाडेफ, पशु शेड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इसके अलावे जिलिंगदा गांव में राष्ट्रीय वृद्वा पेशन, स्वामी विवेकानद पेशन एवं राष्ट्रीय विधवा पेशन योजना के लाभुकों से मुलाकात कर योजना के लाभ से संबधित जानकारी ली। वही मांगुडीह में बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी, नाडेफ कार्य स्थल का निरीक्षण किया। जबकि बंयाग में जेएसएलपीएस योजना, जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। वही कुचाई के मरांगहातु में आम बागवानी, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय आदर्श ग्राम योजना का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश। साथ ही योजना से जुड़े लाभुकों और मजदूरों से भी पूछताछ की गई। सेंट्रल टीम ने यह देखा कि योजनाएं किस तरह से लागू की जा रही हैं और वे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कितना फायदेमंद हैं। इसके अलावा टीम यह भी मूल्यांकन किया कि योजनाएं सही तरीके से लागू की जा रही हैं या नहीं और अगर कोई समस्या है तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है। मौके पर श्री समंद ने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना उदेश्य है। जिससे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी उठा सकें। इस दौरान मुख्य रूप से भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव विनोद समंद, सीनियर स्टैटिकल ऑफिसर श्री नरेंद्र, कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चातर, सहायक अभियता गणेश महतो, कोडिनेटर पंकज कुमार, बीपीओ कुंदन वाजपेई, बीपीएम राजेश द्विवेदी, आवास कांडिनेटर बिना बाकिरा, बीसी पंचायत राज पंकज कुमार, कनीय अभियंता सुमित कवि, राम राय हेम्ब्रम, मुखिया सरस्वती मिंज, पंचायत सचिव रूपा कुमारी, नीरज कुमार गुफ्ता, अनूप गागराई, महेश मिज आदि उपस्थित थे।