सरायकेला में जिला युवा कांग्रेस की बैठक में आगामी
कार्ययोजना पर बनी रणनीति, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर संगठन
मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को मिला नया टास्क,
seraikella-kharsawan सरायकेला खरसावां में कांग्रेस को विस्तार देने के कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिशें होंगी। इसके लिए सरायकेला परिसदन में जिला युवा कांग्रेस कमिटि सरायकेला खरसावां की कार्यकारणी की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी सत्यम सिंह के उपस्थिति में पार्टी को जमीनी स्तर पर संगठित एवं मजबूत करने के लिए कार्ययोजना पर रणनीति बनाई गई। इन बैठकों का उद्देश्य पार्टी की लंबी अवधि की रणनीति तैयार करना है। जिला में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिया गया। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि झारखंड में पार्टी की उपस्थिति को फिर से मजबूत करने के लिए जनसंवाद, मीडिया रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष ध्यान देना होगा। मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पाटी की अगली बैठक अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सुनिश्चित किया गया है। इस दौरान सरकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जोडने पर बल दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला प्रभारी सत्यम सिंह, कृष्णा बोईपाई, टीकू मोदी, विशाल होनहागा, सुखलाल होनहागा, बबलू सोरेन, रुईदास चाकी, मनोज कुमार सिंह मुंडा, रमेश बालमुचू, राजाराम पाड़ेया, कन्हैयालाल सामड, रामचंद्र लोहार, सौरभ तांती, शंकर दिग्गी, बरजू लोहार, बुधराज दिग्गी, सेलाय पाड़ेया, रुईदास पाडेया, करन होनहागा, सुरज मुखी, सुन्दर बानसिंह, मन्नू मुदी, राजू तांती, चीकू मुदी, रौशन तांती, रोहित तांती, सुभाष तांती, रबिन्द्र बाँकिरा, बलराम पाडेया, बिशाल होनहागा आदि उपस्थित थे।
April 5, 2025 4: 55 am
Breaking
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,
- खरसावां में सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन, छठ व्रती पानी में घंटों खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना
- सरायकेला-खरसावां द प्रेस क्लब ऑफ का दूसरा सफल कार्यकाल पूरा, वर्तमान कमेटी भंग; अंतररिम कमेटी गठित; डीसी को सौंपा ज्ञापन,
- कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग में अज्ञात खडे ट्रैक्टर के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक ने मार दी टक्कर, घटना स्थल पर दो की मौत, एक घायल, ट्रैक्टर फरार,
- खरसावां सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का किया शुभारंभ,