खूंटपानी के पुरूनिया में खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न,खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित, खेल हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है-गागराई
Kutpani खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया में आदिवासी बॉयज क्लब पुरूनिया स्पोर्ट्स कमेटी के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न हो गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता के प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता के प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की ही सीमा नहीं होता है। बल्कि यह हमारे मनोविज्ञानिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है। खेल एक महान सामाजिक संगठन भी है। इस दौरान साईकिल रेस के विजेता माता चाकी को 20,500 रूपये, उपविजेता शंकर बोदरा को 15 हजार देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा 800 मीटर दौड़ के विजेता अर्जुन बानरा को 3 हजार, उपविजेता कुलदीप बोदरा को 2 हजार, 1600 मीटर दौड़ के विजेता सनी ईचाकुट्टू दिल 5 हजार, उपविजेता दिलका सिंह को 3 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे बैलुन फोड में रानी गोप प्रथम स्थान व पार्वती गागराई द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि हांडी फोड़ में पार्वती गागराई, चियर रेस मे संगीता गोप प्रथम व रानी गोप द्वितीय, बालिका के 200 मीटर दौड़ में जेना बोदरा प्रथम व संतोषी नायक द्वितीय, मेंढक रेस में कुंटिया गागराई प्रथम व समीर बोदरा द्वितीय, मुर्गा लड़ाई में गोपी बाकिरा प्रथम स्थान व सिटुआ हाईबुरू द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, माता चाकी, शंकर बोदरा, अर्जुन बानरा, कुलदीप बोदरा आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।