खरसावां के गोपीडीह में खेलकूद प्रतियोगिता संर्पन्न,
साइकिल रेस में दशरथ नायक विजेता व रतन हेम्ब्रम बने उपविजेता,
युवाओ के प्रतिभा को निखारना सरकार का उदेश्य-कालीचरण
kharsawan खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बोरडीह मैदान में जय मां सरस्वती मेला बोरडीह गोपीडीह के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न हो गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सामुहिक रूप से पारंपरिक नृत्य किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा एवं सिमला पंचायत के मुखिया विशुलाल माझी ने जवानों के साइकिल रेस के विजेता दशरथ नायक और उपविजेता रतन हेम्ब्रम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि महिलाओं के म्यूजिकल चेयर में रानी महतो प्रथम व रूपाली महतो द्वितीय, जवानो के दौड में सु रज पुर्ति प्रथम व अभि हेस्सा द्वितीय, लड़कियों का बैलुन फोड में सरस्वती पाडिया प्रथम व एकता हेम्ब्रम द्वितीय, 10 से 15 वर्षो के बच्चों के दौड़ में अरूण गोप व करण अमोग द्वितीय, बच्चियों के चॉकलेट रेस में सुरूती कारवार प्रथम व करीना किस्कू द्वितीय, बच्चों के चॉकलेट रेस में मो नौशाद प्रथम व साद अकतर द्वितीय, लड़कियों का हडडी फोड में सरस्वती पाडिया प्रथम व सुनिता हेम्ब्रम द्वितीय तथा रस्सी रेस में ज्योति सोय गुप प्रथम व संकोडीह गुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर श्री बानरा ने कहा कि खरसावां के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ करे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और विजय हासिल कर खरसावां का नाम रौशन करे। श्री माझी ने कहा कि युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है। खरसावां के युवाओं में काफी प्रतिभा है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। आज के समय में खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए कड़ी मेहनत करे और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम नौशन करे। इस दौरान मुख्य रूप से जय मां सरस्वती मेला बोरडीह गोपीडीह के दिनेश लोहार, धनेश्वर महतो, राजेन्द्र महतो, पिंटू महतो, ख्रिोद महतो, छोटराय किस्कू सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे।