कुचाई के बिरहोरों बहुल गांव जोड़ासारजोम में लगा विशेष
ग्रामसभा, बिरहोर परिवारों को पहुचाया गया सरकारी योजना का लाभ,
बिरहोरों को योजनाओं से आच्छादित करना उदेश्य- बीडीओ
Kuchai कुचाई के अरूवां पंचायत के बिरहोरों बहुल गांव जोड़ासारजोम में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस विशेष ग्रामसभा में विभिन्न विभागों के द्वारा आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों में कम्बल, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्वा पेशन योजना, विकलांग पेशन योजना, आधार कार्ड, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, कृर्षि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज, जेएसएलपीएस सहित 20 स्टॉल लगाकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया। इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड बिकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने कहा कि आदिम जनजातियों के बिकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोग निवास करते हैं। उन्हे विशेष ग्राम सभा के माध्यम से स्टॉल लगाकर आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों में कम्बल, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्वा पेशन योजना, विकलांग पेशन योजना, आधार कार्ड, अबुआ आवास योजना सहित आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, मुखिया सरस्वती मिंज, बीपीएम रमेश द्विवेदी, सहायक अभियंता गणेश कुमार महतो, कोर्डिनेटर पंकज कुमार, बीना बांकिरा, कनिया अभियंता सुमित कवि, कनिया अभियंता पियूष कुमार, पशु चिकित्सक डॉ मोनिका माझी, बीटीएम राजेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी दीपनाथ मार्डी समेत कृषि, शिक्षा, बैक प्रबंधक, विधुत विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
January 4, 2025 2: 08 am
Breaking
- खूंटी सासंद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी, हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे झारखंड तरक्की की बुलंदियों को छू लेगा-कालीचरण मुंडा
- कुचाई के गिरूपानी मे ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर 8 एकड़ अफीम खेती को किया नष्ट,
- भारतीय रेल मंत्रालय ने नाम पर खूंटी लोकसभा सांसद कालीचरण मुंडा को सौपा मांग पत्र, सीनी एवं महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के बीच घोड़ालांग में पेंसेन्जर ट्रेन हॉल्ट निर्माण की मांग,
- खरसावां में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, वंचित वर्गो की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर पंचायत में होगा विकास-प्रमुख
- कुचाई में सबकी योजना सबका विकास अभियान पर ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, ग्राम पंचायतों के विकास सरकार का उद्देश्य-सुषमा सोरेन
- खरसावां में आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान ने जयपाल सिंह मुंडा की मनायी गई 121वीं जयंती, माऱंङ गोमके ने अलग झारखंड राज्य की परिकल्पना की थी- बुडिउली,
- विश्व व्यापी तांडव व कौशिकी नृत्य में जिले के नारायण महतो अव्वल
- 59 वां नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के लिए जिले के एथलीट नारा हेस्सा चयनित