सरायकेला पुलिस ने पद्मश्री छूटनी महतो के
घूमने वाले स्कॉर्पियो चोरी मामले का किया खुलासा, आठ
महीने बाद चोरी स्कॉर्पियो बरामद, दो गिरफ्तार
seraikella-kharsawan सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने पद्मश्री छुटने महतो परिचित के स्कॉर्पियो चोरी होने मामले का खुलासा 8 महीने बाद किया है। इससे पूर्व छुटनी महतो ने सीएम आवास जाकर गाड़ी चोरी होने मामले की गुहार लगाई थी। स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने एवं बरामद होने मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस वार्ता में बताया कि आठ माह पूर्व कोलाबीरा निवासी रमजान अली के घर के पास से उनकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (जेएच-05 बीएस 2034) चुरा ली गई थी। इन्होंने चोरी गए स्कॉर्पियो गाड़ी के लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस बीच वादी रमजान अली ने पद्मश्री छुटनी महतो से भी वरीय अधिकारियों के समक्ष मामला संज्ञान में लाने की बात कही। इसके बाद पद्मश्री छुटनी महतो ने सीएम आवास पहुंचकर गाड़ी चोरी मामले की के पड़ताल की मांग की। गौरतलब है कि रमजान अली के स्कॉर्पियो गाड़ी पर छुटनी महतो भी सवार होकर चला करती थी। सीएम आवास मामला पहुंचने पर हाईटेक हो गया और सरायकेला पुलिस ने लगातार अनुसंधान करते हुए 8 महीने बाद वाहन चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें धनबाद जिला निवासी सुग्रीव कुमार और पलामू जिला निवासी कवलधारी विश्वकर्मा शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है