सरायकेला पुलिस को मिली कामयाबी, कांड्रा में कारोबारी पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, देशी पिस्टल, 8 जिंदा गोली, दो मोबाइल व बाइक बरामद
Kandra कांड्रा मोड़ के समीप बीते 8 मई को कारोबारी चित्तरंजन मंडल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें कांड्रा थाना प्रभारी के अलावा नीमडीह कपाली प्रभारी के अलावा अन्य थानों के एक्सपर्ट अधिकारियों को शामिल किया गया था। सभी के सामूहिक प्रयास से कांड में शामिल फुचु महतो, राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा और शुभम कालिंदी उर्फ बिड कालिंदी को गिरफ्तार किया गया है। तीनो ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हालांकि सरगना श्रवण महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसडीपीओ ने बताया कि उसकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने बताया कि तीनों की निशानदेही पर उनके पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। बता दे कि हाल के दिनों में श्रवण महतो ने सरायकेला और जमशेदपुर में लूटपाट और फायरिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही है।