स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक,
योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा योग्य
लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश…,
seraikella सरायकेला में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर उपस्थित रहें। बैठक में अस्पताल संचालन फंड का व्यय, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केन्द्र, गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में उपलब्धि, कुष्ठ रोग उपचार व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा कर विभागीय दिशा के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभिन्न मध्यम से विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी योग्य लाभुकों को सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में विभिन्न बिन्दुओं पर धीमी प्रगति पाए जाने पर सिविल सर्जन एवं सम्बन्धित प्रखंड के एमओआईसी को शोकॉज कर योजनाओं के कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं एएनसी आई-आईवी इंसटटूशनल डिलेवरी, रुटिंग इमुनाइजेशन, वीएचएसएनडी, एमडीए आदि योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध किए कार्य तथा आगामी कार्य योजनाओं की समीक्षा कर सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी केंद्रों में नियमित वीएचएसएनडी का आयोजन करने, नियमित टीकाकरण,दिव्यांगा जाँच एवं टीबी,मलेरिया -फाइलेरिया एवं कुष्ट रोगियों की पहचान हेतु विशेष कैंप का आयोजन कर मरीजों की पहचान कर ससमय चिकित्सिय परामर्श प्रारम्भ करने की बात कही। इसके अलावा लो बर्थ बेबी की पहचान कर आवश्यकतानुसार एसएनसीयू/एमटीसी में एडमिट कर पोषण युक्त आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जाँच करने के निर्देश दिया। उपायुक्त नें कहा कि स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय स्थापित एसएनसीयू/एमटीसी के बेड एक्यूपेंसी की कार्य योजनाओं निर्धारित कर कार्य करें। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने विभाग अंतर्गत संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की भौतिक स्थिति, पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में लाभुकों का आधार सत्यापन, टी.एच.आर. के वास्तविक लाभुक एवं पोषण ट्रैकर ऐप में प्रविष्टि में अंतर, आंगनबाड़ी केंद्रों में टी.एच.आर. वितरण की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका की रिक्ति की स्थिति,राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के मानदेय/अतिरिक्त मानदेय भुगतान की स्थिति,पोषाहार मद में प्राप्त आवंटन एवं व्यय की स्थिति,मिशन वात्सल्य योजना आदि के प्रगति की समीक्षा कर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को समय-समय पर सेंटर विजिट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेंटर विजिट कर वहां की व्यवस्था, रखरखाव, शौचालय, पानी, बिजली आदि की स्थिति का रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।