कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान
चलाकर लगभग 5.3 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती
को किया नष्ट, अफीम व पोस्ता खेती में संलिप्त दो गिरफ्तार,
kuchai सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार कुचाई में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग 5.3 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। साथ ही अफीम व पोस्ता खेती में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के बीजार, कुदाडीह, मेरोमजंगा, बारूहातु, टोला-लिपीजारी, गुटुहातु, गोमेयाडीह एवं अगल-बगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम व पोस्ता का खेती करने की सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया।
इसी के तहत कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा एवं दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा के नेतृत्व में कुचाई पुलिस के द्वारा बीजार गांव में कुल-2‐70 एकड़, कुदाडीह में कुल 2.0 एकड़, बारूहातु, टोला लिपिजारी में 0.6 एकड़ सहित कुल-5.3 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम व पोस्ता की खेती को विनष्ट किया गया। छापामारी दल के द्वारा अफीम व पोस्ता खेती में संलिप्त कुचाई के बिजार निवासी सुरेन्द्र सिंह मुंडा पिता- स्व० मोहर सिंह मुंडा एवं कुचाई के बारूहातु के लिपीजारी निवासी सुखराम मुंडा, पिता-बाऊ सिंह मुंडा को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं एक मोटरसाईकिल सं0-जेएच 22 एफ 3727 भी बरामद किया गया। इसकी जानकारी सरायकेला में प्रेस कांफ्रेस में एसडीपीओ समीर सवैया ने दी।