खरसावां में सात दिवसीय पदमपुर काली मेला को लेकर
शांति समिति की हुई बैठक, मेले में शराब पर रहेगा प्रतिबंध, पकडे जाने पर होगी कार्रवाई
Kharsawan peace committee meeting खरसावां थाना परिसर में पदमपुर काली मेंला को लेकर शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी एवं खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा किया गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 31 अक्टूबर से 6 नंवबर तक खरसावां के पदमपुर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय काली मेंला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सबसे पहले मेला में मेले में शराब पर प्रतिबंध रहेगा। शराब बेचते पकडे जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे मेला में हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर व मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाइंटिंग व्यवस्था करने, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन करने, सरकारी गाइडलाइन के तहत मेला लगाने, मेले की निगरानी हेतु व्हाटसएप ग्रुप बनाने, एंबुलेस की व्यवस्था रखने, आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मेला में कताबद्व तरीके से दुकान लगाने, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस केम्प लगाने, स्वास्था सेवा के लिए सात दिनों तक पदमपुर उप स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ती करने, मेला में अनिशाम्ग यंत्र लगाने, मेला के आसपास गांव में नियमित बिजली देने, बोडडा चौक, मेला प्रवेश द्वारा आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तेलीसाई चौक, खरसावा कब्रिस्तान चौक, बोड़डा चौक में चेक पोस्ट बनाने, मंदिर परिसर में कताबद्व तरीके से मां काली के दर्शन के लिए व्यवस्था करने आदि का निर्णय लिया गया। इस बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, सुब्रतो सिंहदेव, अनिरूद सिंह, केदार साहु, अन्नत बेहरा, ओखय मंड़ल, एसआई प्रकाश कुमार, एसआई अवधेश कुमार सिंह, एसआई अवधेश राय, एएसआई जयतुन मिंज, एएसआई हकीक अंसारी, एएसआई महेन्द्र प्रसाद यादव, गोवर्धन राउत, आलोक दास, अनुप सिंहदेव, सत्यनारायण मंडल, सुनील बादिया, कालीचरण साहु, रंजन साहु, अनील साहु, दशरथ साहु, अशोक मंडल आदि मौजूद थे।