कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग में अज्ञात खडे ट्रैक्टर
के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक ने मार दी टक्कर, घटना
स्थल पर दो की मौत, एक घायल, ट्रैक्टर फरार,
kuchai
कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग में स्थित कल्याण अस्पताल के समीप पंचर दुकान में खडी अज्ञात ट्रैक्टर के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने मारी टक्कर। इस जोरदार टक्कर से बाइक में सवार तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति ने मौके पर दम तोड दिया।
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना गुरूवार देर शाम सात बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर शाम कुचाई प्रखंड के मरांगहातु निवासी तुराम बांकिरा (60), पिता-स्वंगीय गोमिया बाकिरा, कुचाई के रमायसाल निवासी गोंडो बांकिरा (52) एवं राम सिंह गागराई (40) एक बाइक पैशन प्रो संख्या-केए 38 क्यू 0294 पर सवार होकर कुचाई के दलभंगा से अपने पैतृक गांव मरांगहातु-रामायसाल लौट रहे थे।
इसी क्रम में कुचाई-दलभंगा मुख्य मार्ग के कुचाई कल्याण अस्पताल के समीप पंचर दुकान में खडी अज्ञात ट्रैक्टर के पीछे अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर। इस दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी तीन व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत तुराम बांकिरा और गोंडो बांकिरा मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी राम सिंह गागराई को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला रेफर कर दिया गया। वही दूसरी और मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पाकर कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा दलबल के साथ पहुचे और शवं का पंचानामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया। घटना के बाद कुचाई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश कर रही है।