खरसावां के मिशन ऑफ एलोहिम स्कूल का मना 7 वां वार्षिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी भव्य प्रस्तुती, शिक्षा जीवन का अनमोल धन है-बीईईओ
Kharsawan खरसावां में संचालित मिशन ऑफ एलोहिम अग्रेजी स्कूल में 7 वां वार्षिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव आदि के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया। मौके पर श्री सिंह कहा कि शिक्षा एक अनमोल धन है। इसे प्राप्त करना एक तपस्या है। शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जो हमेशा मनुष्य के साथ रहती है। वहीं अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा की कल्पणा संभव नही है। जिस स्कूल में अनुशासन है, वहां शिक्षा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा संस्कार है जो व्यक्ति को साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी उच्च व महान बना देती है। वही श्री सिंहदेव ने कहा कि मिशन ऑफ एलोहिम सबसे गैर सरकारी संस्था नही साथ देश प्रेम, समाज सेवा, संस्कृति तथा नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने वेलकम सांग से सांस्कृतिक की शुरूआत की। स्कूली छात्र-छात्राओं के भव्य रंगा- रंग सांस्कृतिक नृत्य, संगीत व नाटक की प्रस्तृती देखकर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नन्हे कलाकारों ने ओम शांति ओम.., इतनी हंसी, इतनी खुशी…. एक बटा दो, दो बटा चार, छोटी छोटी बातो में बट गया संसार…, बम बम बोले, मस्ती में डोले…, मुझे माफ करना ओम साईराम…, डागूआ मानेरे…, आज है सन्डे, मौज मनाओं…, रिमझिम पानी बारसू थिला…, नाचु में आज छम छम छम…, तू लॉन्ग मै इलायची, तेरे पीछे आ गवाछी…, मेरी चाहत का दिया ओ मेरे पिया…, नजर जो तेरे लगी मे दिवानी हो गई…, मोहे रंग दो लाल, नद के लाल…, लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में… सहित नाटक सनकी मैडम, संथाली डांस व जली डांस व संबलपुरी नृत्य, नागपुरी आदि नृत्य-संगीत की भव्य प्रस्तृती दी। इस दौरान मुख्य रूप से बीईईओ नवल किशोर सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, निदेशक पंकज कुमार महतो, फूलचंद महतो, जगत किशोर प्रधान, सेवानिवृत शिक्षक दीपक महतो, सुधा महतो, जगमोहन महतो, सुजीत महतो, संगीता कालिंदी, सीमा बारिक, दशरथ महतो, प्रभात कुमार महतो, आशीष कुमार महतो आदि मौजूद थे।
April 5, 2025 11: 32 pm
Breaking
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,
- खरसावां में जेंडर इक्विटी एंड इक्विलिटी के तहत बाल विवाह पर महिलाओं को मिला प्रशिक्षण, बाल विवाह रोकना तभी संभव, जब बालिकाएं हों जागरूक
- खरसावां में मां बांसती की विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना, श्रद्वालुओं ने की सुख-शांति की कामना, विजयादशमी पर होगा 50 ब्राम्हण युवाओं का निःशुल्क उपनयन,
- खरसावां में रामनवमी को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, रामनवमी जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए,