खरसावां मॉडल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
के बीच 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई, जीवन में
सबसे बड़ा यादगार पल स्कूल का अंतिम दिन-बीपीओ,
kharsawan खरसावां प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो व शिक्षकों आदि ने दीप प्रज्जलीप कर किया। इस अवसर पर स्कूल के जूनियर छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर 12वीं के विद्यार्थियों का मनोरंजन व सम्मान किया।
मौके पर श्री महतो ने कहा कि हम अपने अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। आगे आप जो कॉलेज स्तर पर शिक्षा प्राप्त करेंगे वह आपके जीवन की दिशा को निर्धारित करेगी। अतः आप ईमानदारी और मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एवं शिक्षकों के बताए गए मार्गों का अनुसरण कर समाज और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों के जीवन में सबसे बड़ा यादगार पल विद्यालय का अंतिम दिन होता है। यह दिन हमें एहसास दिलाता है कि अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए विद्यालय से हमें क्या प्राप्त हुई और हमने क्या खोया। वहीं एमआईएस कोऑर्डिनेटर देवाशीष महतो ने कहा कि एक विद्यार्थी जब विद्यालय में प्रवेश समय अपने साथ माता-पिताओं का बहुत बड़ा उम्मीद लेकर आते हैं। उस दिन को प्रत्येक विद्यार्थियों भूलना नहीं चाहिए और तब तक अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जब तक की अपने लंबे सपनों को कामयाबी हासिल हो जाए। शिक्षिका शशिवाला बागे एवं शिक्षक जीडी महन्त ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सबों के लिए आज विद्यालय का अंतिम दिन नहीं बल्कि नई दुनिया में अपने निजी व्यक्तित्व के साथ सपनों को साकार करने के लिए प्रवेश करने का दिन है। वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा ने कहा कि आप सभी छात्र अपने भविष्य का निर्माता स्वयं है। अतः अपने भविष्य को सजाने और संवारने के लिए सभी छात्र-छात्राएं मेहनत और लगनशीलता के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढ़े और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को आगे की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणाएं की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्या बासुमति मिश्रा, शिक्षिका शशिवाला बागे, शिक्षक जीडी महन्त, सतीश सेन प्रधान, चंदन कुमार महतो, प्रियतम सिंह, पुष्पा महतो, सुनीता महतो आदि ने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य एवं परीक्षा में अच्छे परिणाम की कामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करके सफल व्यक्तित्व के निर्माण के लिए आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम का मनमोहक संचालन दसवीं की छात्रा अतिका परवीन ने किया।