कुचाई के नीमडीह से धुनाडीह एंव तरंबा से अतरा पथ निर्माण में भारी अनियमितता बरतने को लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन को सौंपा ज्ञापन, उक्त योजनाओं की जांच कर कार्रवाई की मांग,
Rachi खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपकर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के निर्माणाधीन निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना एवं तरंबा से अतरा पथ निर्माण योजना में भारी अनियमितता बरतने शिकायत की। साथ ही उक्त योजनाओं की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से कहां गया कि उक्त योजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को बिल्कुल ताक में रख कर कार्य किया गया है। ब्लैक टापिंग की परत इतनी पतली है कि यह अंगुलियों से उखड़ रही है। कई स्थानों पर कालीकरण नहीं किया गया है।पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी है। कल्वर्ट और आरसीसी पुलिया का निर्माण बेहद निम्न स्तर का है। कल्वर्ट में केवल ह्यूम पाईप बिछाकर छोड़ दिया गया है, जो मामूली बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकता है। निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना की प्राक्कलित राशि 7.99 करोड रूपये है।जिसमें से 6.65 करोड रूपये की निकासी कर ली गयी है। वहीं दूसरी पत्र में लिखा कि खरसावां जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य विगत 5 वर्षों से अपूर्ण है। योजना को वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी। योजना की प्राक्कलित राशि 8 करोड़ रूपये है। जिसे वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाना था, परंतु विभागीय लापरवाही और संवेदक के गैर जवाबदेह आचरण के कारण इसे 2025 में भी पूर्ण नहीं किया जा सका है।विदित हो कि जनोपयोगी योजनाओं के ससमय पूर्ण नहीं होने से एक ओर जहां निर्माण कार्य में अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को इसका लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है। सीएम हेमंत सोरेन ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
May 22, 2025 1: 14 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,