खरसांवा उच्च विद्यालय के आईटी व आईटीईएस
के विद्यार्थियों को कराया औद्योगिक भ्रमण, बच्चों को व्यावसायिक
शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर दी जानकारी
kharsawan
खरसांवा राजकीय उच्च विद्यालय के आईटी व आईटीईएस एवं मीडिया और मनोरंजन विषय के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। देश भर में चल रहे राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा के तहत व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को $2 राजकीय उच्च विद्यालय खरसांवा के व्यावसायिक शिक्षक आईटी व आईटीईएस के मकरध्वज महतो एवं मीडिया और मनोरंजन के व्यावसायिक शिक्षक मनोज कुमार महतो के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुरूडीह खरसांवा में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने व्यावसायिक शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा के बारे में भी जानकारी हासिल किया। जो उनके भविष्य के लिए आज के इस आधुनिक युग में कितना जरूरी है। इस कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरसावां में सभी छात्र-छात्राओं को अवलोकन करने एवं सीखने का मौका मिला। इन संस्थान में छात्रों ने विद्वान प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, एमएमवी, आईसीटीएसएम आदि तकनीकों का ज्ञान सरलता से प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक मकरध्वज महतो ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण एक व्यवस्थित और सुनियोजित दौरा है। जिससे संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न तकनीकों व कंपनियों की व्यावहारिक जानकारी से समृद्ध करना है। प्रत्येक औद्योगिक दौरा छात्रों को कक्षाओं में सीखी गई। सभी प्रबंधन अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप में लागू करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। इन औद्योगिक दौरों के आयोजन में एक और उद्देश्य यह है कि हम चाहते हैं कि हमारे छात्रों को वास्तविक औद्योगिक परिदृश्य में काम करने वाले जनशक्ति के मुद्दों और अनुभवों का प्रत्यक्ष अनुभव मिले। प्रमुख व्यक्तियों के साथ बातचीत करके, छात्रों को समाधान भी पता चलता है, जो कई बार पाठ्यपुस्तक पाठ्यक्रम के दायरे से बाहर होता है। इस ओद्योगिक भ्रमण में उच्च विद्यालय खरसांवा के प्रभारी प्राचार्या मंजु कुमारी हेंब्रम, शिक्षक सुधाकर सोरेन,इराज पंडा, शरद चंद्र, खगेन कैबत्ता, मोहम्मद सैफुल्लाह आमिर आदि शामिल थे।
May 21, 2025 11: 12 pm
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,