खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 का शुभआरंभ 19
जनवरी को, प्रीमियर लीग हेतु खिलाडियों का हुआ ऑक्शन,
Kharsawan खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 का शुभआरंभ 19 जनवरी से खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में होने जा रहा है। खरसावां क्रिकेट क्लब द्वारा प्रीमियर लीग के लिए 6 टीमों के के लिए खिलाडियों का ऑक्शन किया गया। इस ऑक्शन में 6 टीमें त्रिशूल के ऑनर शोभिक दाश, रियल टाइगर के ऑनर देवाशीष नायक, रॉयल एंटरप्राइजेज के मालिक मोहम्मद वसीम, गरुड़ के मालिक सौरव ज्योतिषी, आर आर का मालिक सूरज ज्योतिषी, बीकेआर का मालिक शीलू राउत सभी ने अपने सपोर्टेड स्टाफ के साथ ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगाई।
जिसमें स्टार प्लेयर के तहत इस साल के महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर प्रताप सिंह स्वासी के ऊपर लगा। जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा 1000 प्वाइंट में रॉयल एंटरप्राइज द्वारा खरीदा गया। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में पूर्व खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को इस कार्यक्रम में ऑनर के साथ साथ आयोजक समिति के अध्यक्ष आलोक दास, प्रताप सिंह स्वासी, धनंजय कर चौधरी, शुभम दाश, राजा पति मुख्य रूप से उपस्थित थे।