खरसावां में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त
कार्रवाई; खरसावां-हुडागंदा मार्ग पर अवैध बालू लदे एक
हाईवा एवं चार ट्रैक्टर किये जब्त, चालक फरार,
kharsawan सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग का अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी है। इस अभियान के तहत शनिवार को खरसावां में जिला खनन विभाग और खरसावां पुलिस ने संयुक्त रूप से खरसावां के हुडागंदा-रडगांव मुख्य मार्ग में छापामारी कर अवैध बालू और गिट्टी ले जा रहे एक हाईवा और तीन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए जप्त किया गया है।
शनिवार को जिला खनन विभाग को सूचना मिली थी कि खरसावां थाना क्षेत्र के खरसावां-हुडागंदा मार्ग से अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर खरसावां में बेचते हैं। इसी जानकारी के आधार पर विभाग की ओर से टीम गठित कर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कूुमार की पुलिस टीम के साथ तीन बालू लदे ट्रैक्टर और एक बालू लदा हाईवा संख्या जेएच 02 एएस-2092 जब्त किया गया। जिला खनन विभाग और पुलिस को देखकर चालक फरार हो गए। जिसे लेकर खरसावां थाना में रखा गया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि जब्त वाहनों के परिवहन से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बालू और अन्य खनिजों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बालू और अन्य खनिज के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकनाका लगाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कूुमार के अलावे पुलिस के जवान शामिल थे।