प्रधानमंत्री मोदी से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं
Jharkhand met the Prime Ministerझारखंड में झामुमो गठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे।
बता दें कि इस महीने हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा ने 21, आजसू ने एक, लोजपा रामविलास ने एक, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक, जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट पर जीत मिली। पीएम मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा आप सभी को नमस्कार। आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी। बहुत सारी बातें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं।
राहुल – खरगे से भी की मुलाकात
इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की। बता दें कि इस साल हेमंत सोरेने के जेल जाने के दौरान ही कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम रखा। विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को स्टार कैंपेनर कहकर संबोधित भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने झामुमो की जीत का श्रेय भी कल्पना को ही दिया। लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन की बदौलत ही झामुमो पांच सीटें जीतने में कामयाब रही थी। हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कल्पना ने वन मैन आर्मी की तरह झामुमो को संभाला।