खरसावां में संकुल स्तरीय शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्ठी
में शिशु पंजी अद्यतन पाये गए एनई ड्रॉप आउट बच्चों की सूची
को प्रबंध पोर्टल पर अंतिक करे- नवल किशोर सिंह
kharsawan खरसावां प्रखंड संसाधन में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ावाम्बो, मध्य विद्यालय गागुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडागंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटापुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीइईओ श्री सिंह ने कहा कि गरीबी एवं लाचारी के हालात में स्कूली शिक्षा छोड़कर ड्रॉप आउट हो गए छात्र-छात्राओं की सूची प्रबंध पोर्टल पर अंकित करे। शिक्षा विभाग ने गृह सर्वेक्षण के बाद इन बच्चों को चिन्हित किया है। ज्ञात रहे कि यह वैसे बच्चे हैं जो किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं है। चिन्हित बच्चे 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के हैं। शिक्षा विभाग ने इन बच्चों की संख्या का आंकड़ा को प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया है। लेकिन इस तरह के बच्चों को औपचारिक विद्यालय में पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने कुल बच्चों की सूची नाम व पता सहित अपलोड करने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस नही होने की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन देने, युडाईस प्लस में एपरा आईडी अद्यतन की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनिमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, एमडीएम के तहत् तिथि भोजन (जिन विद्यालय में आयोजन हुआ है, ई-कल्याण में छात्र/छात्राओं का पंजीयन एवं सत्यापित की स्थिति, वर्गवार, जातिवार, लिंगवार छात्र संख्या, एनआईएलपी में पंजीयन की स्थिति, आधार आई बनाने, पंख पत्रिका का वितरण आदि पर कई दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा, वैधनाथ मालाकार, शिक्षक शैलेश तिवारी सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
May 22, 2025 6: 36 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,