खरसावां में संकुल स्तरीय शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्ठी
में शिशु पंजी अद्यतन पाये गए एनई ड्रॉप आउट बच्चों की सूची
को प्रबंध पोर्टल पर अंतिक करे- नवल किशोर सिंह
kharsawan खरसावां प्रखंड संसाधन में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ावाम्बो, मध्य विद्यालय गागुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडागंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटापुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीइईओ श्री सिंह ने कहा कि गरीबी एवं लाचारी के हालात में स्कूली शिक्षा छोड़कर ड्रॉप आउट हो गए छात्र-छात्राओं की सूची प्रबंध पोर्टल पर अंकित करे। शिक्षा विभाग ने गृह सर्वेक्षण के बाद इन बच्चों को चिन्हित किया है। ज्ञात रहे कि यह वैसे बच्चे हैं जो किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं है। चिन्हित बच्चे 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के हैं। शिक्षा विभाग ने इन बच्चों की संख्या का आंकड़ा को प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया है। लेकिन इस तरह के बच्चों को औपचारिक विद्यालय में पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने कुल बच्चों की सूची नाम व पता सहित अपलोड करने का निर्देश दिया है। प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस नही होने की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन देने, युडाईस प्लस में एपरा आईडी अद्यतन की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन, प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनिमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, एमडीएम के तहत् तिथि भोजन (जिन विद्यालय में आयोजन हुआ है, ई-कल्याण में छात्र/छात्राओं का पंजीयन एवं सत्यापित की स्थिति, वर्गवार, जातिवार, लिंगवार छात्र संख्या, एनआईएलपी में पंजीयन की स्थिति, आधार आई बनाने, पंख पत्रिका का वितरण आदि पर कई दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, सीआरपी सरोज कुमार मिश्रा, वैधनाथ मालाकार, शिक्षक शैलेश तिवारी सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
April 6, 2025 6: 05 pm
Breaking
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
- सरायकेला में एआईएसएम का जिला कमिटी विस्तार, दशरथ प्रधान बने जिलाध्यक्ष एवं संतोष साहू बने महासचिव एकजुट होकर संगठन को मजबूत करे-दशरथ प्रधान
- खरसावां मे कुड़मि समाज के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो की 247वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई,
- खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, एनआईएलपी परीक्षा संबंधी घोषणापत्र, पंजीकरण एवं मूल्यांकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश, विद्यार्थियों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-बीईईओ
- खरसावां में आवास योजनाओं की प्रगति पर बैठक, वर्ष 2024-25 में 2722 आवास बनाने का लक्ष्य, 1304 आवास स्वीकृत, दस दिनों के अंदर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश,