खरसावां, कुचाई और खूंटपानी में भाजपा, झामुमों
और जेएलकेएम ने अंतिम दिन झोंकी ताकत, बाईक रैली
निकाल कर विभिन्न राजनीतिक दलों ने मांगे वोट
Jharkhand Assembly Elections खरसावां विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई, जेएलकेएम खरसावां प्रत्याशी पांडूराम हाइबुरू, झारखंड पाटी प्रत्याशी सिद्वार्थ होनहागा, वही निर्दलीय प्रत्याशी बिरसा सोय, संजय जारिका, जोगिदर हेम्ब्रम, दीगम सरदार, प्रेम कांडेयांग, हीरालाल हेम्ब्रम ने अपने-अपने की जीत सुनिश्चित करने को लेकर नेता-कार्यकर्ताओं ने ताकत झोकी दी। भाजपा, झामुमों और जेएलकेएम प्रत्याशियों के समर्थन में खरसावां, कुचाई और खूंटपानी के विभिन्न् पंचायतों में रैली निकालकर वोट मागे।
भाजपाईयों ने खरसावां, सिमला, चिलकु, हरिभंजा, विटापुर, बडाआमदा, कृष्णापुर, बडाबाम्बों, कुचाई, अरूवां, जोजोडीह, बुरूडीह आदि क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को वोट करने की अपील की और भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया। जबकि झामुमों प्रत्याशी दशरथ गागराई के नेतृत्व में झामुमों नेता कार्यकर्ताओं ने खरसावां, हरिभंजा, बुरूडीह, सिमला, चिलकू सहित खरसावां कुचाई के सभी दस-दस पंचायतों के विभिन्न्ा गावों में बाइक रैली निकाली कर झामुमों को वोट करने की अपील की। वही राजनीतिक पाटी के प्रत्याशियों ने जनसर्पक अभियान भी चलाया। वही जेएलकेएम, झापा के समर्थकों ने खरसावां, कुचाई और खूंटपानी क्षेत्र के कई गावो में बाइक रैली निकालकर अपने पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया और वोट मांगे। मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि आज राज्य को भाजपा सरकार के नेतृत्व की जरूरत है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता व जनता कृत संकल्पित है। वही श्री गागराई ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वतर्मान परिवेश में महागठबंधन सरकार राज्य के विकास का एक मात्र विकल्प है। मूलवासी और आदिवासियों को अब इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजूट होने की जरूरत है।