कुचाई के रेगसा में जंगलो को आग से बचाने हेतु
ग्राम सभाओं की हुई बैठक, महुआ चुनने, शिकार करने तथा तेन्दू
पत्ता के नाम पर जंगल में आग नहीं लगाने का निर्णय,
kuchai कुचाई प्रखंड के मारंगहातु पंचायत अन्तर्गत के रेंगसा प्राथमिक विद्यालय में मौजा रेगसा के शैलेन्द्र हेम्ब्रम के अध्यक्षता में ग्राम सभा डांगो, ग्राम सभा रेंगसा, ग्राम सभा रोचदा, ग्राम सभा जोवजंजीड, ग्राम सभा गोंगामार्चा तथा ग्राम सभा भुरकुंडा का संयुक्त आम बैठक किया गया। बैठक सामुदायिक वन पालन संस्थान के निर्देशन पर किया गया। इस बैठक में में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महुआ चुनने, शिकार करने तथा तेन्दू पत्ता की मात्रा बढा़ने के नाम पर जंगल के अन्दर कोई भी वनाश्रित आग नहीं लगाएगे। प्रत्येक ग्राम सभा की ओर से समूह बनाकर प्रतिदिन फरवरी से जून माह तक भ्रमण करने, रात या दिन के समय यदि किसी जंगल में आग लग जाए तो वैसी स्थिति ग्रामवासी तुरंत आग बुझाने, साथ ही साथ जंगल काटाई पर नियंत्रण करने का निर्णय लिया गया। क्योंकि सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण, पुनुरुज्जीवित और प्रबंधन का अधिकार सरकार ने अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता ) अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण-पत्र निर्गत किया है। जंगल भ्रमण के समय जैवविविधताओं तथा वन्य प्राणियों का नाश तथा शिकार नहीं करने देने का निर्णय लिया गया। मौके पर भरत सिंह मुंडा तथा सोहन लाला कुम्हार ने कहा कि अज्ञानतावस प्रतिबंधित अफीम जैसै उत्पादों का खेती-बारी कर रहे थे। लेकिन प्रशासन ने विधिसम्मत कर्रवाई की और अवैध फसलों को नष्ट कर दिया गया। ऐसी स्थिति में वनाश्रितों के समक्ष अचानक पहाड़ जैसा समस्या आ खड़ी हुई। अतः अब हम सबों को वैध खेती की ओर ध्यान देना होगा। ताकि वनाश्रितों के आर्थिक स्थिति संतुलन बना रहे। श्री कुम्हार ने कहा कि कुछ बाहरी कंपनियों के साथ सम्पर्क स्थापित किया गया है। वे कंपनिया काफी मात्रा में साल बीजा खरीदने का आश्वासन दिये हैं। इस लिए अधिक से अधिक मात्रा में साल बीज, चिरौंजी, हर्रा, बहरा, आवँला, तेन्दूपत्ता, जोजो-सोसो-तिरिल-उली का संग्रहण करने पर भी जोर दिया जाये। ताकि वनोपजो का सही लाभ प्राप्त किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से लुबुराम मुंडा, सुखराम मुंडा, श्याम लाल सोय, साहु गुँजा, सिरका हेम्ब्रम, शोभा गुन्दुवा, मोती गुजा, रागिनी गुंजा, मीना हेम्ब्रम, बुधनी गुंजा, गोविन्द हेम्ब्रम, भरत सिंह मुंडा, जामुना मुंडा, डुवराय समाड, गोमेया हेम्ब्रम, लोधरो हेम्ब्रम, बुधराम हेम्ब्रम, राऊतू हेम्ब्रम, लखन उगुरसांडीह, सुनिता सिह समाड, सोनाराम गुंजा, मंगल सिंह हेम्ब्रम, कुण्डिया सोय, कुजरी हेम्ब्रम, सालुमाई हेम्ब्रम, श्रीमती सोमवारी हेम्ब्रम, बुढ़गी हेम्ब्रम, मीनी बोदरा, ललीता कुमारी आदि उपस्थित थे।
May 23, 2025 10: 37 am
Breaking
- खरसावां मे खूंटी सांसद ने बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ किया बैठक, विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश,
- खरसावां के मनुटोला में आंधी-तुफान से सड़क पर गिरे बरगत पेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खरसावां-रंडगाव मार्ग को दो घंटे रखा जाम, पेड़ हटाने के आश्वासन पर हटा जाम,
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,