गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय सिजुलता से गौड़ जागरण रथ रवाना,समाज के लोगों को करेगी जागरूक
Seraikella सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय राजनगर प्रखंड के सिजुलता से रविवार को समाज का गौड़ जागरूकता रथ रवाना हुई। गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले चरण में रविवार को गौड़ जागरण रथ पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी व कुमारडूंगी प्रखंड के बड़बिल व तुंगा समेत विभिन्न गौड़ बहुल गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। जागरण रथ के माध्यम से समाज के महिला पुरुषों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करते हुए समाज के विकास में योगदान देने की बात कही गयी। दूसरे दिन जागरण रथ मझगांव, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर व नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न गौड़ बहुल गांव का भ्रमण कर समाज के लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से समाज के लोगों को शिक्षा, आपसी एकता व सामाजिक कार्यो व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है। मौके पर पितोवास प्रधान,मायाधर बेहरा,भाष्कर महाकुड़,चिनीवास प्रधान,नेबु प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,अशोक प्रधान,काशी नाथ प्रधान व राजकुमार प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।