खरसावां के बंद पडी अभिजीत कंपनी मे चोरी करते
चार चोर गिरफ्तार, पिकअप वैन, स्कुटी सहित 20 लाख के सामान
बरामद, पुलिस ने भेजा जेल, जल्द होगे अन्य चोर गिरफ्तार,
kharsawan खरसावां के बुरूडीह में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है। रूक-रूककर लगातार चोरी हो रही है। जिसपर खरसावां पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। खरसावां पुलिस ने बुधवार की सुबह कार्रवाई करते हुए कंपनी परिसर से चार चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि कई चोर फरार हो गए। जिसकी तलाश में खरसावां पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। जल्द ही चोरी करवाने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगें।
बुधवार को खरसावां थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मध्य रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम-बुरूडीह में बंद पड़े अभिजीत आयरन प्लांट में अवैध तरिके से 5 लोग मिलकर प्लांट से स्ट्रीट लाईट के पोल को प्लाट के पीछे चाहरदीवारी से पार करके नदी के किनारे स्थित झाड़ियों में छिपा कर गैस कटर के सहायता से छोटे-छोटे टुकड़े में कटींग करके नदी के दुसरे छोर मैदान पर स्ट्रीट लाईट पोल के छोटे कंटीग को एक पिकअप वैन में लोड कर रहे हैं।
वरीय पदाधिकारी द्वारा एक टीम गठित कर सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। सूचना के सत्यापन के क्रम में छापामारी दल द्वारा ग्राम-बुरूडीह में संजय नदी के किनारे में स्थित बंद पड़े अभिजीत आयरन प्लांट के पीछे चाहरदीवारी के पास करीब 25 फिट लंबा स्ट्रीट लाईट के पोल को गैस कटर से कटींग कर छोटा टुकड़ा बनाकर पिकअप वैन में लोड किया जा रहा था। तत्काल छापामारी चल द्वारा कुल 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का लोहा लोड पिकअप वाहन, स्कुटी, 18 लोहे का स्ट्रीट लाईट पोल 06 लोहे का स्ट्रीट लाईट का पोल का टुकड़ा एवं अन्य सामानों को जप्त किया गया। अभिजीत कंपनी में रंगे हाथ चोरी करते हुए गिरफ्तार चोरो की पहचान जिला पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई के गौरीशंकर रोड नियर मस्जिद गरीब नवाज कॉलिनी निवासी मो० जुम्मन उर्फ जुम्मन, पिता-मो० आहद, सरायकेला के खपस्साई नियर सरकारी स्कुल के निवासी करण बरला उर्फ बबला बारला पिता-स्व० मंगल बारला, सरायकेला के हेसा नावाडीह निवासी मोहन सिंह जामुदा पिता-स्व० रामेश जामुदा तथा सरायकेला के गोविंदपुर के ब्राह्मण टोला निवासी गोवर्धन डे उर्फ शूकरा पिता-स्व० शंभूचरण डे के रूप मे हुई हैं।
गिरफ्तार चोरों से एक पिकअप वैन वाहन सं०-जेएच22जी-1841, स्कुटी वाहन सं०- जेएच22बी-8425, 18 पीस स्ट्रीट लाईट के पोल, 6 पीस स्ट्रीट लाईट के पोल का टुकड़ा, एक पीस एलपीजी गैस सिलेंडर, एक पीस ऑक्सीजन सिलेंडर का टंकी, एक पीस ऑक्सीजन सिलेंडर का वार्नर एवं रेगुलेटर, एक पीस गैस का रेगुलेटर, एक पीस लोहे का नट बोल्ट, 2 पीस लोहे का बॉक्स, 2 पीस स्टील का सिंक, एक पीस गैस चूल्हा सेट स्टील, चार पीस कुर्सी तथा एक पीस मोबाईल बरामद की गई। पुलिस के छापामारी दल में मुख्य रूप एसडीपीओ समीर सवैया, इस्पेक्टर शम्भु प्रसाद गुप्ता, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुण्डा, आमदा ओपी रमण कुमार सहित खरसावाँ, कुचाई सैट एवं साथ सशस्त्र बल शामिल थे।