कुचाई के बीजार में फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संपन्न्,
जीत स्पॉटिंग पोड़ाडीह को पराजित कर गरीना एफसी बनी चैम्पियन
खिलाडी खेल से बनाये दुनिया में अलग पहचान-गागराई
Kuchai कुचाई के बीजार फुटबॉल मैदान में एमएससी टाईगर क्लब बीजार के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संपन्न्ा हो गई। इस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाईनल मैच में जीत स्पॉटिंग पोड़ाडीह को 1-0 से पराजित कर गरीना एफसी की टीम चैम्पियन बना। जबकि महिला वर्ग के फाईनल मैच में जय मॉ केरा-बी को पराजित कर जय मॉ केरा-ए की टीम विजेता बनी। पुरूष वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान क्षेत्र से कुल 48 टिमों ने लिया भाग। जबकि महिला वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टिमों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में खेल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई ने पुरूष वर्ग के विजेता टीम गरीना एफसी को 30 हजार एवं उप विजेता टीम जीत स्पॉटिंग पोड़ाडीह को 20 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहे प्रेम नगर जोजोहातु तथा चौथा स्थान पर रहे सरंग एफसी को 15-15 हजार रूपये, पांचवां स्थान पर रहे जय मॉ मनसा, छठां स्थान पर रहे किन्द्रपनी एफसी, सातवां स्थान पर रहे बम बम बलिराज तथा आठवां स्थान पर रहे जुनियर एफसी डुमरडीह की टीम को 7-7 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। जबकि महिला वर्ष के विजता टीम जय मॉ केरा-ए को को 14 हजार एवं उप विजेता टीम जय मॉ केरा-बी को 9 हजार नगद देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे वेस्ट खिलाड़ी, मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार को देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता की अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, भरत सिंह मुंडा, धमेन्द्र सिंह मुडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, राहुल सोय, घनश्याम सोय आदि उपस्थित थे।