खरसावां के डांगलटांड़ में सोलर प्लेट में तकनीकी
खराबी के कारण दो माह से घरेलू जलापूर्ति ठप, पानी के लिए
भटकने को मजबूर 65 परिवार, ग्रामीणों में मचा हाहाकार,
kharsawan खरसावां में गर्मी के दस्तक देते पेयजल की किल्लत शुरू हो चुका है। इसी के तहत खरसावां के कृष्णापुर पंचायत के डांगलटांड गांव में पिछले दो माह से पाइपलाइन से घरेलू जलापूर्ति ठप है। पानी ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी के लिए गांव के 65 परिवार इधर उधर भटकने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार, गांव में नल-जल योजना के तहत तीन सोलर संचालित जलमीनार लगाये गये हैं। तीनों जलापूर्ति योजनाओं में से एक के सोलर प्लेट में तकनीकी खराबी के कारण पिछले दो माह से जलमीनार की टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा है। दूसरी सोलर संचालित जलापूर्ति योजना को तकनीकी कारणों से अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। तीसरा जलापूर्ति योजना से काफी कम पानी मिलता है। डांगलटांड़ के ग्रामीणों की प्यास बुझााने के लिए चापाकल व कुआं के पानी का सहारा है। ग्रामीण चार चापाकल व तीन कुआं से लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। पाइपलाइन से घरेलू जलापूर्ति बंद रहने से लोगों को चापाकल व कुआं के पानी पर आश्रित रहना पड़ रहा है। चापाकल से पानी भरने के लिए रोजाना गांव की महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। करीब 65 परिवार वाले डांगलटांड़ है।
जल्द घरेलू जलापूर्ति शुरू करने की मांग
खरसावां के डांगलटांड गांव के ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शीघ्र पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर संचालित जलापूर्ति योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति नहीं होने संबंधी शिकायत की गयी है। लेकिन अबतक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। ग्रामीण सुलोचना महतो, सोमवारी चाकी, राधी देवी, शांति चाकी, संदीप महतो ने जल्द जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की मांग की है।