झारखंड प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के
पाठ्यक्रम में उड़िया भाषा का विकल्प उपलब्ध कराने की मांग
पर जिला उत्कल सम्मेलनी ने विधायक का जताया आभार
kharsawan झारखंड विधानसभा के शून्य काल में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में सातवां पेपर में उड़िया भाषा का विकल्प उपलब्ध कराया जाने की मांग पर उत्कल सम्मेलनी जिला सरायकेला खरसावां के खरसावां विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। खरसावां पथ निरीक्षण भवन में रविवार को उत्कल सम्मेलनी जिला सरायकेला खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उपाध्यक्ष बिरोजा पति अध्यक्षता में की गई। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं उड़िया समाज की ओर से खरसावां विधायक दशरथ गागराई जो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। पिछले दिन राज्य में संचालित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पाठ्यक्रम में सातवां पेपर में उड़िया भाषा का विकल्प उपलब्ध कराया जाने के लिए झारखंड विधानसभा शून्य काल की पटल पर मांग रखा था। मौके पर जिला उत्कल सम्मेलनी पर्यवेक्षक सुशील षाड़ंगी ने कहा कि विगत 10 जनवरी 2023 को जिला उत्कल सम्मेलनी कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा था। जिपर संज्ञान लेते हुए खरसावां विधायक ने विधानसभा की शून्य काल में इस मामले को उठाया। जिसके लिए उत्कल सम्मेलनी जिला समिति एवं झारखंड राज्य के तमाम उड़िया समाज की ओर से विधायक को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई का पात्र है। श्री सारंगी ने कहां कि इससे पहले चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उड़िया भाषा में नामकरण रेलवे विभाग के द्वारा हटा दिया गया था। विधायक के प्रयास से पुनः चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में उड़िया भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से बिरोजा पति, सुशील षाड़ंगी, अजय कुमार प्रधान, सपन कुमार मंडल, रंजीत मंडल, भारत चंद्र मिश्रा, जयजीत षाड़ंगी, राजेश प्रजापति, चंद्रभानु प्रधान आदि उपस्थित थे।
May 22, 2025 1: 16 am
Breaking
- खरसावां में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनाया देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 34 वां पुण्यतिथि, बलिदान के अनुपम व्यत्तित्व का नाम राजीव गांधी-कोंन्दो कुम्हार
- खरसावां के हांसदा से आकर्षणी मंदिर तक बन रही सड़क, 6 माह से सड़क अधूरी, गिट्टी से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क खराब होने से बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल,
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,